Keyboard Buttons: कभी-कभी अपना कंप्यूटर या लैपटॉप जल्दी बंद करना जरूरी हो जाता है. इसके लिए आपको कई स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं, लेकिन, आप कुछ कीबोर्ड बटन दबाकर ही अपना कंप्यूटर बंद कर सकते हैं. जी हां, आपने सही सुना. ऐसा हो सकता है और यह बहुत आसान है. कंप्यूटर या लैपटॉप को जल्दी बंद करने के लिए कीबोर्ड में कुछ शॉर्टकट बटन होती हैं. आइए हम आपको विंडोज और मैक कंप्यूटर को बंद करने के आसान तरीके बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विंडोज कंप्यूटर को बंद करने के तरीके


Alt + F4 बटन - ये सबसे आसान तरीका है. ये बटन दबाने पर एक बॉक्स आएगा, जिसमें "Shut down" का ऑप्शन चुनें और ओके पर क्लिक करें. 
Alt + Ctrl + Del बटन - ये बटन दबाने पर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप पर एक स्क्रीन आएगी, उसमें "Sign Out" ऑप्शन चुनें. 
Win + X बटन - ये दबाने पर एक मेनू खुलेगा. इसके बाद U बटन दबाइए. ऐसा करने पर "Shut Down or Sign Out" चुनें और फिर "Shut Down" ऑप्शन चुनें. 


मैक कंप्यूटर को बंद करने का तरीका
Cmd + Option + Ctrl + पावर बटन -
मैक में सिर्फ ये एक ही तरीका है. ये सभी बटन एक साथ दबाने से आपका मैक कंप्यूटर बंद हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें - और भी ज्यादा मजेदार होगा WhatsApp का ये नीला गोला, बिना हाथ लगाए होगी बातचीत


 


शॉर्टकट बटने के बिना कंप्यूटर बंद करने के तरीके


रन डायलॉग बॉक्स - Win + R बटन दबाएं, फिर "shutdown -s" टाइप करें और एंटर दबाएं.
कमांड प्रॉम्प्ट - Win + R बटन दबाएं, फिर "cmd" टाइप करें और एंटर दबाएं. कमांड प्रॉम्प्ट में "shutdown /s" टाइप करें और एंटर दबाएं.
शॉर्टकट बनाएं - डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करें और फिर "New" पर जाएं. फिर "Shortcut" ऑप्शन चुनें. बॉक्स में "shutdown.exe -s -t 00 –f" टाइप करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
पावर मेन्यू - विंडोज मेनू में "पावर" ऑप्शन पर जाएं और "शट डाउन" चुनें.


यह भी पढ़ें - बड़े काम का है AC का ये सीक्रेट बटन, ऑन करते ही दिखेगा जादू, लेकिन पहले जान लें ये बातें