Google Account एक्सेस करने से थर्ड पार्टी Apps को रोकें, ये है बेहद आसान तरीका
Advertisement
trendingNow1894900

Google Account एक्सेस करने से थर्ड पार्टी Apps को रोकें, ये है बेहद आसान तरीका

आपकी डिवाइस साइबर अटैक (cyber attack) से पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. इसे सुरक्षित रखने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाकर हैकर्स से अपनी डिवाइस को बचा सकते हैं. इसमें ऐसे थर्ड पार्टी एप (third party app) का एक्सेस सीमित कर सकते हैं जो आपके गूगल अकाउंट (google account) से जुड़े हो.

Google Account एक्सेस करने से थर्ड पार्टी Apps को रोकें, ये है बेहद आसान तरीका

नई दिल्ली: आपकी डिवाइस साइबर अटैक (cyber attack) से पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. इसे सुरक्षित रखने के लिए कुछ आवश्यक कदम उठाकर हैकर्स से अपनी डिवाइस को बचा सकते हैं. इसमें ऐसे थर्ड पार्टी एप (third party app) का एक्सेस सीमित कर सकते हैं जो आपके गूगल अकाउंट (google account) से जुड़े हो. दुनिया भर में बड़ी तादाद में लोग गूगल अकाउंट का प्रयोग करते हैं. कई दफा देखने में आता है कि आपकी शॉपिंग, गेमिंग, म्यूजिक आदि की जानकारी थर्ड पार्टी एप को एक्सेस हो जाती है. वहीं कुछ एप इसे प्राइवेट रखते हैं. आपकी थर्ड पार्टी App जितना कम Googgle Account से जुड़े होंगे उतना ही कम हैक होने की संभावना रहेगी. आप इन तरीकों से थर्ड पार्टी App को हटा सकते हैं या चेक कर सकते हैं.

Android स्मॉर्टफोन (पहला तरीका)
-एंड्रायड फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को मोबाइल डाटा को स्विच ऑन करना होगा या विश्वसनीय वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा. उसके बाद फोन की सेटिंग में जाना होगा और गूगल अकाउंट को खोलना होगा. 
- सर्च पूरी होने के बाद गूगल अकाउंट में आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. इनमें से एक सिक्योरिटी का होगा. सिक्योरिटी टेप पर क्लिक करें. 
-इसके बाद आपका गूगल अकाउंट दिखाई देगा. आप अपनी सुरक्षा और अन्य मानकों के अनुरूप उन एप को बंद कर सकते हैं जिन्हें आप चाहते हैं.
-सिक्योरिटी में जाने पर आपको मैनेज थर्ड पार्टी एप ऑप्शन का एक्सेस दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें
-इसमें आप सारे थर्ड पार्टी एप दिखाई देंग जो गूगल अकाउंट से जुड़े है. इसके बाद हर एप पर इंडीविजुअल जाकर आप रिमूव एक्सेस कर सकते हैं. यह आप पर निर्भर है कि आप किसे रिमूव एक्सेस करना चाहते हैं. संभव है कि आपने किसी थर्ड पार्टी App को गूगल अकाउंट की एक्सेस न दी हो. 

Android स्मॉर्टफोन (दूसरा तरीका)
यह आसान तरीका है.
-अपने इंटरनेट को एंड्रायड से जोड़े आप अपने गूगल App को खोलें जो गूगल सुईट का हिस्सा होता है
-राइट कॉर्नर पर बने गूगल अकाउंट के आइकन पर टैप करें
-मैनेज योर गूगल अकाउंट पर टैप करें
-उसके बाद सिक्योरिटी पर जाएं

ये भी पढ़ें, Whatsapp का यह फीचर होगा बेहतर, भेजने से पहले सुन सकेंगे Voice Message

लैपटॉप और टैबलेट के लिए
लैपटॉप और टैबलट यूजर्स इस तरह से थर्ड पार्टी एप एक्सेस कर सकते हैं
-गूगल अकाउंट को किसी विश्वसनीय ब्राउजर पर खोलें. अपडेटेड गूगल क्रोम पर खोलना अधिक बेहतर होगा
- ब्राउजर पर नया टैब खोलें
-अकाउंट के राइट कॉर्नर पर क्लिक करें
-मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें
-सिक्योरिटी पर क्लिक करें. यह बांई तरफ होगा
-पहले तरीके के स्टेप तीन को फॉलो करें

Trending news