AC में क्या होता है टन का मतलब, खरीदने से पहले जान लें इसके बारे में सबकुछ
Advertisement
trendingNow12102492

AC में क्या होता है टन का मतलब, खरीदने से पहले जान लें इसके बारे में सबकुछ

Air Conditioner: जब आप नया एसी खरीदने जाते हैं तो आपको दुकानदार 1 टन, 1.5 टन, 2 टन के एसी के बारे में बताता है. कई लोगो को इसका सही मतलब नहीं पता होता, उन्हें लगता है कि इसका संबंध एसी के वजन से होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. आइए आपको एसी में टन का सही मतलब बताते हैं. 

Air Conditioner

Air Conditioner: गर्मियों का मौसम कुछ ही दिनों में आने वाला है. गर्मियों से बचने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. गर्मी के दिनों में ज्यादार घरों में एयर कंडीशनर यानी एसी का इस्तेमाल किया जाता है. सिर्फ घर ही नहीं लोग अपने ऑफिस, वर्क प्लेस, गाड़ियों में भी एसी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं गर्मी से राहत देने के लिए मेट्रो ट्रेन में एसी चलता है. यह कहा जा सकता है कि गर्मी के दिनों में एसी का इस्तेमाल आम बात है. 

गर्मी का मौसम आने से लोग नया एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन जब भी आपने एसी के बारे में सुना होगा तब साथ में एक और शब्द टन भी सुना होगा. यहां तक की जब आप नया एसी खरीदने जाते हैं तो आपको दुकानदार 1 टन, 1.5 टन, 2 टन के एसी के बारे में बताता है. कई लोगो को इसका सही मतलब नहीं पता होता, उन्हें लगता है कि इसका संबंध एसी के वजन से होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. एसी में टन का मतलब उसका वजन नहीं होता. आइए आपको एसी में टन का सही मतलब बताते हैं. 

टन का सही मतलब

आपको बता दें कि एसी में टन का मतलब उसके वजन से नहीं बल्कि उसकी कूलिंग क्षमता से होता है. एसी में टन यह बताता है कि वह एक घंटे में कितनी हीट रिमूव कर सकता है. हीट का मेजरमेंट BTU (British Thermal Unit) में होता है. 1 टन का एसी एक घंटे में 12,000 BTU गर्मी निकालने की क्षमता रखता है. 

1 टन AC का मतलब है कि यह एक घंटे में 12,000 BTU (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) गर्मी निकाल सकता है.
1.5 टन AC का मतलब है कि यह एक घंटे में 18,000 BTU (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) गर्मी निकाल सकता है.
2 टन AC का मतलब है कि यह एक घंटे में 24,000 BTU (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) गर्मी निकाल सकता है.

कितने टन का AC खरीदें

अब सवाल यह उठता है कि किस कमरे के लिए कितने टन का एसी खरीदें? कितने टन का एसी खरीदना चाहिए यह कमरे के एरिया पर निर्भर करता है. 

100–130 sq ft के कमरे के लिए 1 टन का एसी खरीद सकते हैं.
130–200 sq ft के कमरे के लिए 1.5 टन का एसी खरीद सकते हैं.
250–350 sq ft के कमरे के लिए 2 टन का एसी खरीद सकते हैं. 

Trending news