300 रुपये का ये गैजेट मचा रहा है बवाल! ऊनी कपड़े सालों-साल नहीं होंगे खराब
Advertisement
trendingNow11519245

300 रुपये का ये गैजेट मचा रहा है बवाल! ऊनी कपड़े सालों-साल नहीं होंगे खराब

Fabric Shaver: सर्दियों में गर्म कपड़ों को साफ सुथरा रखने के लिए लोग जद्दोजहद करते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है लेकिन अब इस समस्या से निजात देने के लिए मार्केट में एक दमदार प्रोडक्ट आ चुका है जो काफी पॉपुलर हो रहा है.

300 रुपये का ये गैजेट मचा रहा है बवाल! ऊनी कपड़े सालों-साल नहीं होंगे खराब

Fabric Device: सर्दियों के मौसम में ऐसा आमतौर पर होता है जब आप अपने गर्म कपड़ों को पहनते हैं और उन पर रोएं निकल आते हैं. नया से नया गर्म कपड़ा भी इसी वजह से खराब नजर आने लगता है ऐसे में या तो आप इन्हें पहनना बंद कर देते हैं या फिर इन्हें ठीक करने के लिए जुगाड़ बाजी करते हैं लेकिन इसमें काफी समय लगता है. अगर आप अब तक इन्हें एक-एक करके निकाल रहे थे और अपना समय बर्बाद कर रहे थे तो मार्केट में आपके लिए धमाकेदार गैजेट आ गया है जो इन्हें एक साथ सही कर देगा और इसमें कुछ ही मिनटों का समय लगता है.

कौन सा है यह डिवाइस

जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम लिंट रिमूवर है और यह मार्केट में आसानी से उपलब्ध है. दरअसल यह एक ट्रिमर जैसा डिवाइस होता है जिसका इस्तेमाल दाढ़ी बनाने में किया जाता है लेकिन यह उससे थोड़ा सा अलग होता है. इसका आकार भी आम ट्रिमर से थोड़ा अलग रहता है लेकिन तकनीक तकरीबन एक जैसी ही रहती है. 

को बता दें कि मार्केट में इस समय दो तरह के लिंट रिमूवर डिवाइस उपलब्ध है जिनमें पहला बैटरी ऑपरेटेड है तो वहीं दूसरा डिवाइस सीधा बिजली से चलता है. आमतौर पर लोग बैटरी ऑपरेटेड ऑप्शन को ज्यादा चुनते हैं क्योंकि इसे आप ट्रैवलिंग के दौरान अपने साथ रख सकते हैं और अपने गर्म कपड़ों को स्मूथ और क्लीन बना कर रख सकते हैं. अगर बात करें इनकी कीमत की तो मार्केट में इन्हें 250 से लेकर ₹300 के बीच खरीदा जा सकता है.

Trending news