Mark Zukerberg की शातिर चाल! Threads में दिया Twitter जैसा फीचर, टेंशन में एलन मस्क
Advertisement
trendingNow11796880

Mark Zukerberg की शातिर चाल! Threads में दिया Twitter जैसा फीचर, टेंशन में एलन मस्क

मार्क जुकरबर्ग ने अपनी थ्रेड्स ऐप में ट्विटर जैसा एक फीचर भी दे दिया है, जिससे एलन मस्क को तगड़ा झटका लग सकता है. पहला विकल्‍प 'फॉर यू' है जिसमें उन प्रोफाइलों से पोस्ट का मिक्सर शामिल है जिन्हें दूसरे यूजर फॉलो कर रहे हैं या जिन अकाउंट्स की आपको रिकमंडेशन की गई है. दूसरी ओर, 'फॉलोइंग' का ऑप्शन केवल उन लोगों के पोस्ट दिखाएगा जिन्हें यूजर फॉलो कर रहे हैं.

Mark Zukerberg की शातिर चाल! Threads में दिया Twitter जैसा फीचर, टेंशन में एलन मस्क

मार्क जुकरबर्ग ने अपनी थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया था जब ट्विटर ने अपने यूजर्स पर कई लिमिटेशन्स लगाना शुरू किया था. इस समय, एलन मस्क ने बिना ट्विटर अकाउंट के ट्वीट्स देखने की अनुमति को बंद कर दिया था, जिससे कई यूजर्स नाराज थे. इस स्थिति में, थ्रेड्स को लॉन्च करने से मार्केट में बड़ी भूमिका दी गई थी. अब मार्क जुकरबर्ग ने अपनी थ्रेड्स ऐप में ट्विटर जैसा एक फीचर भी दे दिया है, जिससे एलन मस्क को तगड़ा झटका लग सकता है.

क्या कहा कंपनी ने?
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'थ्रेड्स के लॉन्च के बाद से ही इंस्टाग्राम टीम यूजर्स की प्रतिक्रिया सुन रही है. लोगों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नई सुविधाएं देने की दिशा में जितना तेज हो सके काम कर रही है. थ्रेड्स पर आपका फीड आपको अब दो विकल्पों के साथ अन्य प्रोफाइल से पोस्ट देखने की अनुमति देता है.'

मिल रहा ये ऑप्शन
पहला विकल्‍प 'फॉर यू' है जिसमें उन प्रोफाइलों से पोस्ट का मिक्सर शामिल है जिन्हें दूसरे यूजर फॉलो कर रहे हैं या जिन अकाउंट्स की आपको रिकमंडेशन की गई है. दूसरी ओर, 'फॉलोइंग' का ऑप्शन केवल उन लोगों के पोस्ट दिखाएगा जिन्हें यूजर फॉलो कर रहे हैं. इसमें सारे पोस्‍ट उसी क्रम में दिखाए जाएंगे जिस क्रम में उन्‍हें पोस्‍ट किया गया है.

ट्रांसलेशन फीचर के साथ, फीड में थ्रेड पोस्ट का अनुवाद उपलब्‍ध होगा. इसके लिए जिस भाषा में वे लिखे गए हैं और इसे देखने वाले यूजर की भाषा की सेटिंग को आधार बनाया जाएगा. यदि यूजर किसी भिन्न भाषा में कोई थ्रेड देखते हैं, और उनकी भाषा अनुवाद के रूप में उपलब्ध है, तो वे पोस्ट के नीचे दाईं ओर ट्रांसलेशन बटन पर टैप कर सकते हैं या इसे देखने के लिए रिप्‍लाई का विकल्‍प चुन सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि इसके अलावा यूजर के पास फॉलोज, क्‍वोट्स और रीपोस्‍ट्स को फिल्‍टर करने का विकल्‍प होगा। फॉलोवर लिस्‍ट में फॉलो का एक बटन होगा जहां से यूजन सीधे अपने फॉलोवर को फॉलो कर सकेंगे. जिस पोस्‍ट को यूजन ने लाइक किया है उसे सेटिंग में देखा जा सकता है। प्राइवेट अकाउंट के लिए एक साथ फॉलो रिक्‍वेस्‍ट स्‍वीकार करने के लिए ''अप्रूव ऑल'' का बटन होगा.

थ्रेड्स के वेब संस्करण के बारे में पूछने एक यूजर के पूछने पर इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने बुधवार को कहा, 'टीम पहले से ही इस पर काम कर रही है.' सर्च फंक्शन में सुधार के बारे में एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए, मोसेरी ने कहा, 'टीम इस पर काम कर रही है, लेकिन दुर्भाग्य से यह शायद कुछ सप्‍ताह में और आगे बढ़ जाएगा....'

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news