FREE में उठाएं Microsoft Teams का मजा, यूज करना अब और आसान
Advertisement
trendingNow1791476

FREE में उठाएं Microsoft Teams का मजा, यूज करना अब और आसान

बताते चलें कि टेक दिग्गज Google Meet 60 मिनट और Cisco 50 मिनट की मुफ्त वीडियो कॉलिंग सर्विस देते हैं. अगर कोई ग्रुप कॉल के लिए लंबी बातचीत करना चाहते हैं तो उन्हें इस सर्विस के लिए फीस चुकानी होती है.

FREE में उठाएं Microsoft Teams का मजा, यूज करना अब और आसान

नई दिल्ली: इन दिनों ऑनलाइन क्लासेस और ऑनलाइन मीटिंग्स दो ऐसे टास्क हैं जो अहम होते जा रहे हैं. पूरी दुनिया में लॉकडाउन के बीच वीडियो कॉलिंग और रिमोट कॉन्फ्रेंस की संख्या में हुई बढोतरी को देखते हुए तमाम टेक कंपनियों ने फीस वसूलना शुरू कर दिया है. लेकिन अब एक अच्छी खबर आ रही है. Microsoft ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस Microsoft Teams को मुफ्त कर दिया है. यानी अब इस सर्विस को यूज करने वालों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. 

  1. Microsoft Teams अब हुआ फ्री
  2. वीडियो कॉलिंग के लिए नहीं लगेगा पैसा
  3. जानें क्यों दिया जा रहा मुफ्त

क्या हुआ फैसला
हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के अनुसार अब Microsoft Teams के डेस्कटॉप वर्जन में 300 लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है. इसके लिए किसी भी यूजर को माइक्रोसॉफ्ट में अपनी आईडी बनाने की जरूरत नहीं है. इसी के साथ ही कंपनी या परिवार के किसी एक कॉल में 49 लोग एक साथ जुड़ सकते हैं.

कोरोना ओर Thanksgiving की वजह किया फैसला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Microsoft ने Microsoft Teams को मुफ्त करने का फैसला कोरोना संक्रमण फैलने और पश्चिमी देशों में मनाए जाने वाले Thanksgiving त्योहार की देखते हुए लिया है. 

VIDEO

Zoom भी दे रहा Thanksgiving का तोहफा
इस बीच खबर ये भी है कि वीडियो ऐप ZOOM ने भी अपने यूजर्स को Thanksgiving का तोहफा देने का फैसला किया है. अब यूजर्स 40 मिनट तक मुफ्त वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: WhatsApp ने हाल ही में लॉन्च किए ये 5 जबर्दस्त फीचर्स, हो जाइए update

Google Meet और Cisco लेते हैं चार्ज
बताते चलें कि टेक दिग्गज Google Meet 60 मिनट और Cisco 50 मिनट की मुफ्त वीडियो कॉलिंग सर्विस देते हैं. अगर कोई ग्रुप कॉल के लिए लंबी बातचीत करना चाहते हैं तो उन्हें इस सर्विस के लिए फीस चुकानी होती है.

 

Trending news