अगर Internet इस्तेमाल करते हैं तो पढ़ लें ये खबर, Microsoft बंद करने जा रही ये 2 ब्राउजर
Advertisement
trendingNow1731194

अगर Internet इस्तेमाल करते हैं तो पढ़ लें ये खबर, Microsoft बंद करने जा रही ये 2 ब्राउजर

दुनिया के बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Micfosoft) ने अपने पॉपुलर ब्राउजर, इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर 11 (IE11) और एज ब्राउजर (Edge Browser) को बंद करने का फैसला कर लिया है. कंपनी बहुत जल्द इन दोनों ब्राउजर्स के लिए टेक्नीकल सपोर्ट भी बंद कर देगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. दुनिया के बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Micfosoft) ने अपने पॉपुलर ब्राउजर, इंटरनेट एक्‍सप्‍लोरर 11 (IE11) और एज ब्राउजर (Edge Browser) को बंद करने का फैसला कर लिया है. कंपनी बहुत जल्द इन दोनों ब्राउजर्स के लिए टेक्नीकल सपोर्ट भी बंद कर देगी.

  1. इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए खबर
  2. जल्द बंद हो सकती हैं माइक्रोसॉफ्ट के दो ब्राउजर
  3. यहां जानें पूरी खबर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक Microsoft ने घोषणा की है कि साल 2021 की शुरुआत से वह Internet Explorer 11 और Edge Browser को बंद करने जा रही है. यानि 2021 में Microsoft इन दोनों सर्विसेज को सपोर्ट नहीं करेगी. इंटरनेट एक्सप्लोरर 11 को बंद करने की प्रक्रिया इसी साल 30 नवंबर से शुरू हो जाएगी. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट 365 (Microsoft 365 ) ऐप्स और सर्विसेस 17 अगस्त 2021 से शुरू होने वाले ब्राउजर को सपोर्ट नहीं करेंगी. साधारण शब्दों में कहें तो यूजर्स Internet Explorer 11 पर Microsoft की सर्विसेज जैसे कि Outlook, OneDrive और Office 365 का उपयोग नहीं कर पाएंगे. यूजर्स तकनीकी रूप से माइक्रोसॉफ्ट डिवाइस से ब्राउजर को अन-इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे, लेकिन कंपनी की तरफ से इसके लिए किसी भी तरह का अपडेट जारी नहीं किया जाएगा.

क्रोमियम-बेस्‍ड एज ब्राउजर आएगा बाजार में 
7 महीने बाद माइक्रोसॉफ्ट क्रोमियम बेस्ड एज ब्राउजर (Chromium Based Edge Browser) पेश करेगी, जो विंडोज (Windows) और मैक (Mac) ऑपरेटिंग सिस्‍टम के सभी स्पोर्टेड वर्जन में मिलेगा. नए एज ब्राउजर में एक डेडिकेटेड इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड शामिल किया गया है. साथ ही नया ब्राउजर माइक्रोसॉफ्ट 365 सब्सक्राइबर्स को तेज वेब एक्सेस उपलब्‍ध कराएगा. हाल में आईं कुछ खबरों के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट एज ने मोजिला फायरफॉक्स को पीछे छोड़ते हुए और गूगल क्रोम के नजदीक आने के बाद सबसे लोकप्रिय डेस्कटॉप वेब ब्राउजर की दौड़ में दूसरा स्थान बरकरार रखा है.

ये भी पढ़ें: Wow! Airtel का 129 और 199 रुपये वाला प्लान अब पूरे देश में लागू, जानिए क्यों पॉपुलर हैं ये दो पैक

बताते चलें कि दुनियाभर में लैपटॉप और डेस्कटॉप इस्‍तेमाल करने वाले 5 फीसदी से भी कम लोग इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्‍तेमाल करते हैं. कुल मिलाकर 4.23 फीसदी यूजर्स ही इससे प्रभावित होंगे.

VIDEO

Trending news