दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने एक दमदार लेकिन बेहद महंगा स्मार्टफोन (Smartphone) बाजार में लॉन्च करने का फैसला किया है. जी हां, माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर स्मार्टफोन के कारोबार में उतर रही है. कंपनी ने हाल ही में अपना नया डुअल स्क्रीन एंड्रॉयड फोन (Android Phone) सर्फेस डुओ (Surface Duo) को बाजार में पेश किया.
Trending Photos
वाशिंगटन: एक तरफ कोरोना वायरस महामारी की वजह से पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी के बादल दिख रहे हैं. दूसरी ओर इसी मंदी के बीच दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने एक दमदार लेकिन बेहद महंगा स्मार्टफोन (Smartphone) बाजार में लॉन्च करने का फैसला किया है. जी हां, माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर स्मार्टफोन के कारोबार में उतर रही है. कंपनी ने हाल ही में अपना नया डुअल स्क्रीन एंड्रॉयड फोन (Android Phone) सर्फेस डुओ (Surface Duo) को बाजार में पेश किया.
1.04 लाख रुपये का है ये स्मार्टफोन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के Surface Duo स्मार्टफोन की कीमत 1,399 डॉलर (लगभग 1.04 लाख) रुपये तक की गई है. बताते चलें कि मौजूदा iPhone 12 Pro के दाम 999 डॉलर (लगभग 74,712 रुपये) है, जो माइक्रोसॉफ्ट के इस नए फोन से कम है. कंपनी ने Surface Duo के ऑर्डर लेने शुरू कर दिए हैं. आधिकारिक बयान के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट इस स्मार्टफोन की डिलीवरी अगरे महीने से शुरू करने वाली है. कंपनी इसे पारंपरिक स्मार्टफोन की तुलना में अधिक उपयोगी उपकरण के तौर पर पेश कर रही है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला (Satya Nadela) ने इसे पेश करते हुए मल्टीटास्किंग का प्रदर्शन किया. वह एक स्क्रीन पर कुछ लिखते नजर आये, जबकि दूसरे स्क्रीन पर वह अमेजन के किंडल ऐप पर कोई किताब पढ़ रहे थे.
ये भी पढ़ें: आपका स्मार्टफोन पहले ही दे देगा भूकंप संकेतों की जानकारी, Google ने शुरू किया नया फीचर
ये हैं Surface Duo के जबर्दस्त फीचर्स
Surface Duo स्मार्टफोन में 5.6 इंच के दो डिस्प्ले हैं. फोन को किताब की तरह खोले जाने पर यह 4.8 एमएम थिक है और स्क्रीन 8.1 इंच की हो जाती है. कंपनी का कहना है कि यह मार्केट में सबसे पतली डिवाइस होगी. माइक्रोसॉफ्ट के इंजीनियर्स ने सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह एक सिंगल फोल्डिंग स्क्रीन न रखकर Surface Duo में दो डिस्प्ले को एक hinge पर कनेक्ट किया है. फोन में f/2.0 के साथ 11-megapixel का सिंगल कैमरा है. स्मार्टफोन में 5जी (5G) सपोर्ट नहीं है. Surface Duo एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. माइक्रोसाफ्ट की गूगल (Google) के साथ पार्टनरशिप का अर्थ है कि सरफेस डुओ में कई एंड्रॉयड ऐप्स (Android Apps) मिलेंगे. (भाषा इनपुट)
ये भी देखें-