बिंग सर्च इंजन को अब माइक्रोसॉफ्ट बिंग नाम से जाना जाएगा. नया ब्रांड नाम और लोगो माइक्रोसॉफ्ट बिंग अब बिंग होमपेज पर भी दिखाई देने लगा है.
Trending Photos
नई दिल्लीः बिंग सर्च इंजन को अब माइक्रोसॉफ्ट बिंग नाम से जाना जाएगा. नया ब्रांड नाम और लोगो माइक्रोसॉफ्ट बिंग अब बिंग होमपेज पर भी दिखाई देने लगा है.
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑफिस 365 का भी नाम बदलकर माइक्रोसॉफ्ट 365 कर दिया है.
कम्पनी ने इसके अलावा विंडोज डिफेंडर का भी नाम बदल दिया है. अब इसे माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर नाम से जाना जाएगा. यही नहीं, माइक्रोसॉफ्ट ने आउटलुक के एंड्रायड एप्प को भी अपग्रेड किया है.