Micromax और Redmi के स्मार्टफोन हुए महंगे, जानें अब कितने दाम पर खरीद पाएंगे
Advertisement
trendingNow1894266

Micromax और Redmi के स्मार्टफोन हुए महंगे, जानें अब कितने दाम पर खरीद पाएंगे

Redmi ने भी अपने Note 10 स्मार्टफोन की कीमत भारत में बढ़ा दी है. रेडमी नोट 10 सीरीज को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जिसमें Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन शामिल थे.

Micromax और Redmi के स्मार्टफोन हुए महंगे, जानें अब कितने दाम पर खरीद पाएंगे

नई दिल्ली: इन दिनों बाजार में स्मार्टफोन की कीमतों में थोड़ा इजाफा हुआ है. जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं. पिछले एक हफ्ते में दो स्मार्टफोन मेकर कंपनियों ने अपने फोन की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है. तो आइए आपको बताते हैं कि किस कंपनी के कौनसे फोन कितने रुपये महंगे हो गए हैं. 

Micromax In Note 1 हुआ महंगा 
कीमत में बढ़ोतरी के बाद माइक्रोमैक्स इन नोट 1 का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये की बजाय 11,499 रुपये में मिलेगा. जबकि इसके टॉप मॉडल यानी 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह वेरिएंट अब भी ग्राहकों के लिए 12,499 रुपये पर उपलब्ध है.

Micromax In Note 1 की स्पेसिफिकेशन
Micromax In Note 1 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की पंच-होल फुल एचडीप्लस डिस्प्ले है. फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन एंड्राइड 10 बेस्ड स्टॉक वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. अगर फोटोग्राफी की बात करें, तो Micromax In Note 1 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा.

ये भी पढ़ें,  Micromax और Redmi के स्मार्टफोन हुए महंगे, जानें अब कितने दाम पर खरीद पाएंगे 

VIDEO

Redmi Note 10 फोन हुआ महंगा
Redmi ने भी अपने Note 10 स्मार्टफोन की कीमत भारत में बढ़ा दी है. रेडमी नोट 10 सीरीज को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जिसमें Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max स्मार्टफोन शामिल थे. अब कंपनी ने रेडमी नोट 10 सीरीज के बेस मॉडल की कीमत 500 रुपये महंगी कर दी है. जिसके बाद Redmi Note 10 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये हो गई है.  

Redmi Note 10 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ये MIUI 12 बेस्ड Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है. Redmi Note 10 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Trending news