Trending Photos
Mobile Tower Installation Fraud: घर की छत पर लगवाएं Mobile Tower और हर महीने पाएं 50 हजार रुपये... क्या ऐसा मैसेज आपके पास भी आया है? अगर हां तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. आपके पास फर्जी कॉल या मैसेज आएगा और आपके चूना लगाकर चला जाएगा. Department Of Telecommunications ने इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. अगर अगली बार आपके पास ऐसा कोई कॉल आए तो इस एडवाइजरी को जरूर ध्यान में रखें...
Mobile Tower Installation Fraud से रहें सावधान
Department Of Telecommunications ने एडवाइजरी में कहा है कि ऐसी कई शिकायतें कंपनी, एजेंसी और व्यक्तिगत के नाम से मिली हैं जो आम लोगों के साथ Mobile Tower Install करने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. भारी-भरकम पैसा देने का लालच देकर जालसाज लोगों को चूना ला रहे हैं. दूरसंचार विभाग ने लोगों से ऐसे मैसेज से सर्तक रहने को कहा है.
दूरसंचार विभाग ने दी सलाह
DoT ने कहा कि विभाग किसी घर में कभी भी मोबाइल टावर (Mobile Tower) के इन्स्टॉलेशन में डायरेक्ट या इनडायरेक्ट कोई भूमिका नहीं निभाता है. विभाग या इसके कोई अधिकारी मोबाइल टावर इन्स्टॉलेशन को लेकर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी नहीं करता है. DoT ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनियों और इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के नाम की लिस्ट जारी की है, लोग वहां चेक कर सकते हैं.
तुरंत करें शिकायत
बता दें, मोबाइल टावर इन्स्टॉलेशन के लिए कोई पैसे की डिमांड नहीं करते हैं. अगर आपके पास यह ऑफर आया है और पैसे डिमांड कर रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर