Coronavirus से निबटने का भारतीयों ने निकाला नायाब तरीका, Apps में बिता रहे ज्यादा समय
Advertisement
trendingNow1881180

Coronavirus से निबटने का भारतीयों ने निकाला नायाब तरीका, Apps में बिता रहे ज्यादा समय

भारत के संदर्भ में बात करें, तो टिकटॉक के वैकल्पिक ऐप के रूप में उभरे एमएक्स टकाटक (MXTakatak) भी जनवरी से मार्च तक की तिमाही में अधिक तेजी से उभरते ऐप के रूप में सामने आया है. डाउनलोड चार्ट में टिकटॉक अव्वल आया है, जबकि इसके बाद क्रमश: फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) का नंबर है.

Coronavirus से निबटने का भारतीयों ने निकाला नायाब तरीका, Apps में बिता रहे ज्यादा समय

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निबटने के लिए भारत में लॉकडाउन लगाया गया. लेकिन इस आपदा को भी भारतीयों ने एक अलग तरह के अवसर में बदल दिया. ज्यादातर लोगों वर्क फ्रॉम होम के बीच  टाइम पास करने का तरीका निकाल लिया. लोगों ने अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया में खर्च करना शुरू कर दिया है.

  1. भारतीयों ने निकाला कोरोना वायरस से निबटने का तरीका
  2. खूब यूज होने लगे हैं ऐप्स
  3. जानें कितना समय बिताते हैं लोग समय

भारतीय बिता रहे ऐप्स में ज्यादा समय

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandamic) के समय में वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर वर्क फ्रॉम होम के नए नियम के शुरू होने के साथ लोग अब ज्यादा से ज्यादा वक्त ऐप्स (Apps) पर बिता रहे हैं. दुनिया भर में औसतन 4.2 घंटे का समय लोगों का ऐप्स पर ही चला जाता है, जो पिछले दो सालों के मुकाबले 30 फीसदी अधिक है. भारत में ऐसा होते सबसे अधिक देखा गया, जहां यूजर्स ने साल 2019 की पहली तिमाही के मुकाबले साल 2021 की पहली तिमाही में 80 फीसदी अधिक वक्त ऐप्स में बिताया.

VIDEO

औसतन चार घंटे बिता रहे ऐप्स यूज करने में 
इस साल जनवरी से मार्च तक की अवधि में अमेरिका, तुर्की, मेक्सिको और भारत में लोगों ने चार-चार घंटे का वक्त ऐप्स यूज करने में बिताया. ब्राजील, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया में यह समयसीमा पांच घंटे से भी अधिक है.

ऐप एनालिटिक्स फर्म ऐप एनी (App Annie) ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में कहा, 'यदि हम एक ऐसे समय में रह रहे हैं, जब अर्थव्यवस्था धीमी पड़ी हुई है, तो ऐसे में स्वाभाविक है कि लोगों का अधिक ध्यान किस ओर होगा. साल 2021 की पहली तिमाही के लिए हमारे नए आंकड़े में इसका खुलासा हुआ है कि लोग अब पहले से कहीं ज्यादा वक्त ऐपों में बिता रहे हैं और कुछ देशों में तो यह समयावधि पांच घंटे से भी अधिक है.'

जनवरी और मार्च तक की समयावधि में लोगों ने एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) और गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से जिन ऐपों को सबसे अधिक बार डाउनलोड किया, जिन पर अपना अधिक समय बिताया, उनमें टिकटॉक (TikTok), यूट्यूब  (YouTube) और फेसबुक (Facbook) प्रमुख हैं.

रिपोर्ट में आगे कहा गया, 'पश्चिमी बाजारों में सिग्नल और टेलीग्राम (Telegram) का अधिक बोलबाला देखने को मिला है. इस्तेमाल के मामले में ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस में सिग्नल पहले और अमेरिका में चौथे नंबर पर हैं.'

इस बीच, टेलीग्राम ब्रिटेन में नौवें, फ्रांस में पांचवे और अमेरिका में सातवें पायदान पर है.

ये भी पढ़ें: BSNL ने 450 रुपये से कम में लॉन्च किया Fiber Basic Broadband Plan, Airtel, Jio और Vi को लगेगा झटका

भारत के संदर्भ में बात करें, तो टिकटॉक के वैकल्पिक ऐप के रूप में उभरे एमएक्स टकाटक (MXTakatak) भी जनवरी से मार्च तक की तिमाही में अधिक तेजी से उभरते ऐप के रूप में सामने आया है. डाउनलोड चार्ट में टिकटॉक अव्वल आया है, जबकि इसके बाद क्रमश: फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) का नंबर है.

Trending news