Telegram के ये धांसू फीचर Whatsapp को देंगे कड़ी टक्कर, शेड्यूल कर सकेंगे Voice Chat
Advertisement
trendingNow1891864

Telegram के ये धांसू फीचर Whatsapp को देंगे कड़ी टक्कर, शेड्यूल कर सकेंगे Voice Chat

Telegram New Features 2021: टेलीग्राम पर ग्रुप एडमिन और चैनल्स अब वॉइस चैट को डेट और टाइम डालकर शेड्यूल कर पाएंगे. यह फीचर गूगल मीट पर पहले से उपलब्ध है.

Telegram के ये धांसू फीचर  Whatsapp को देंगे कड़ी टक्कर, शेड्यूल कर सकेंगे Voice Chat

नई दिल्ली: WhatsApp को टक्कर देने के लिए टेलीग्राम (Telegram) ने किसी भी तरह की कसर नही छोड़ी है. अपने नए अपडेट में टेलीग्राम वो सारे फीचर्स दे रहा है, जो आपको व्हाट्सएप में मिलते हैं. टेलीग्राम (Telegram) ने अपने ऐप को अपडेट करते हुए नए ऐड ऑन फीचर की घोषणा की है. नए अपडेट में शेड्यूलिंग वॉइस चैट, वॉइस चैट के लिए मिनी प्रोफाइल, नए वेब वर्जन और पेमेंट्स 2.0 जैसे अपडेट शामिल हैं.

वॉइस चैट को शेड्यूल करने का फीचर
टेलीग्राम पर ग्रुप एडमिन और चैनल्स अब वॉइस चैट को डेट और टाइम डालकर शेड्यूल कर पाएंगे. यह फीचर गूगल मीट पर पहले से उपलब्ध है. ये कम्युनिटी मेंबर्स को अपने दोस्तों का पता लगाने और कॉल करने के लिए समय देता है.

पेमेंट की सुविधा
टेलीग्राम पर व्यापारी किसी भी चैट पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट एक्सेप्ट कर पाएंगे. टेलीग्राम का कहना है कि नए फीचर के लिए टेलीग्राम कोई कमीशन नहीं लेगा और ना ही पेमेंट की डिटेल अपने पास सेव करेगा. आपको बता दें कि टेलीग्राम में पेमेंट बॉट 2017 से मौजूद है. ये यूजर्स को सुरक्षित तरीके से पेमेंट करने की अनुमति देता है. अब यहां किसी भी ऐप से पेमेंट किया जा सकता है. इसमें डेस्कटॉप ऐप भी शामिल है.

वॉइस चैट को शेड्यूल करने का फीचर
टेलीग्राम पर ग्रुप एडमिन और चैनल्स अब वॉइस चैट को डेट और टाइम डालकर शेड्यूल कर पाएंगे. यह फीचर गूगल मीट पर पहले से उपलब्ध है. ये कम्युनिटी मेंबर्स को अपने दोस्तों का पता लगाने और कॉल करने के लिए समय देता है.

ये भी पढ़ें, Corona अस्पताल तलाशने में Truecaller बना मददगार, ऐसे होगी सहायता

चैटिंग के दौरान प्रोफाइल फोटो बलदने का ऑप्शन
टेलीग्राम ने अपने यूजर्स को मिनी प्रोफाइल नाम का नया फीचर दिया है. इस फीचर के जरिए आप बिना किसी चैट से वापस आए अपने प्रोफाइल पिक्चर और बायो को एडिट कर सकेंगे और चैटिंग के दौरान अपनी प्रोफाइल को एक्सपेंड कर देख पाएंगे.

वेब ऐप में नए फीचर्स
टेलीग्राम दो नए फुली-फीचर्ड टेलीग्राम वेब ऐप लाया है. ये दोनों वेब ऐप एनिमेटेड स्टीकर्स, डार्क मोड, चैट फोल्डर्स जैसे कई फीचर्स को सपोर्ट करते हैं. इन ऐप्स को केवल 400 KB डाउनलोड स्पेस की जरूरत होगी. नए वेब वर्जन के साथ आप किसी भी डिवाइस- डेस्कटॉप या मोबाइल पर अपनी चैट पर इंस्टेंट पहुंच जाएंगे.

Trending news