WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी से हैं नाराज? सर्वर से हमेशा के लिए ऐसे Delete करें अपना Data
Advertisement
trendingNow1826082

WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी से हैं नाराज? सर्वर से हमेशा के लिए ऐसे Delete करें अपना Data

WhatsApp New Privacy Policy: इसके अलावा WhatsApp ने साफ कर दिया है कि आपकी निजी जानकारियों को Facebook और Instagram से भी शेयर किया जाएगा. इससे भी गंभीर बात ये है कि WhatsApp ने साफ कर दिया है कि सभी यूजर्स को इन शर्तों को मानना होगा. अगर आप इन नई शर्तों को नहीं मानते हैं तो WhatsApp छोड़ने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है.

WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी से हैं नाराज? सर्वर से हमेशा के लिए ऐसे Delete करें अपना Data

नई दिल्ली: इन दिनों मैसेजिंग ऐप WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) से ज्यादातर लोग नाराज दिख रहे हैं. ऐसे में अगर आप अपना WhatsApp डिलीट करना चाहते हैं तो ये भी आसान है. जानिए कैसे हटाएं WhatsApp को अपने फोन से (How to deleted WhatsApp)...

  1. WhatsApp को Uninstall करना समाधान नहीं
  2. WhatsApp को डिलीट करने का है खास तरीका
  3. अपनाएं ये प्रोसेस

ऐप Uninstall करना समाधान नहीं

सिर्फ ऐप को सीधे Uninstall करने से आपका अकाउंट बंद नहीं होता. WhatsApp को फोन से डिलीट करने के लिए एक खास प्रोसेस फॉलो करना होता है. 

ये है WhatsApp को डिलीट करने का तरीका

1. पहले अपने iOS या Android फोन में WhatsApp खोलें
2. अपने एंड्रॉयड फोन में ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें
3. अब अपने Account ऑप्शन पर क्लिक करें
4. यहां आपको Delete My Account पर टैप करें
5. नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालें और एक बार फिर Delete My Account को क्लिक करें
6. आपको डिलीट बटन दबाने से पहले कारण बताना होगा
7. अब एक बार फिर Delete My Account को टैप करें

ये भी पढ़ें: 6 बेस्ट Signal features, अगर WhatsApp छोड़ना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें

उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को ही WhatsApp ने अपने नए प्राइवेसी पॉलिसी को लागू किया है. नए नियमों के तहत WhatsApp यूजर्स का डेटा सीधे ले  लेगा. WhatsApp आपके फोन नबंर, चैटिंग, फोटो और वीडियो के अलावा आपके मोबाइल से होने वाले लेन-देन की जानकारियां भी लेगा. इसके अलावा WhatsApp ने साफ कर दिया है कि आपकी निजी जानकारियों को Facebook और Instagram से भी शेयर किया जाएगा. इससे भी गंभीर बात ये है कि WhatsApp ने साफ कर दिया है कि सभी यूजर्स को इन शर्तों को मानना होगा. अगर आप इन नई शर्तों को नहीं मानते हैं तो WhatsApp छोड़ने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है.

VIDEO

Trending news