ये ईयरफोन कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट ‘नॉइस बड्स एन1’ के बाद आए हैं. इनमें खास बात ये है कि ये बाहर का शोर कम करते हैं (नॉइस कैंसलेशन)। इन ईयरफोन का डिजाइन क्रोम और मेटल जैसा चमकदार है.
Trending Photos
Noise Buds N1 Pro TWS earbuds: भारत की एक कंपनी नॉइस ने अपने नए ईयरफोन ‘नॉइस बड्स एन1 प्रो’ को बाजार में उतार दिया है. ये ईयरफोन कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट ‘नॉइस बड्स एन1’ के बाद आए हैं. इनमें खास बात ये है कि ये बाहर का शोर कम करते हैं (नॉइस कैंसलेशन). इन ईयरफोन का डिजाइन क्रोम और मेटल जैसा चमकदार है.
Noise Buds N1 Pro: Price
"नॉइस बड्स एन1 प्रो" चार रंगों में आते हैं - काला, हरा, बैंगनी और बेज (हल्का पीला), इनकी शुरुआती कीमत सिर्फ 1499 रुपए रखी गई है. ये ईयरफोन इस महीने के अंत तक सिर्फ अमेजन पर और आने वाले दिनों में gonoise.com पर भी मिल जाएंगे.
Noise Buds N1 Pro: Key specs
नॉइस बड्स एन1 प्रो में 11 मिमी के ड्राइवर लगे हैं और इसमें कंपनी की खास चार्जिंग तकनीक ‘इंस्टाचार्ज’ है, जिससे 60 घंटे तक बैटरी चलती है. दावा किया गया है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर ये ईयरफोन 200 मिनट यानी करीब साढ़े तीन घंटे तक चल सकते हैं. गेम खेलते या वीडियो देखते समय कोई दिक्कत न आए, इसके लिए इनमें 40 मिलीसेकंड का कम लेटेंसी दिया गया है. इनमें ‘हाइपरसिंक’ तकनीक भी है, जिससे फोन से आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं। ये ब्लूटूथ 5.3 वर्जन के हैं और इनमें ‘वेक एंड पेयर’ फीचर भी है.
इस ईयरफोन में चार माइक्रोफोन लगे हैं, जो शोर को कम करते हैं, जिससे आपकी कॉलिंग अच्छी रहेगी. ये पसीने और पानी के छींटों से बचने के लिए बनाए गए हैं, इसलिए इन्हें आप जिम या बाहर कहीं भी ले जा सकते हैं.