Upcoming Smartphone: Nokia भारत में जल्द ही एक दमदार स्मार्टफोन लेकर आ रहा है जिसका नाम Nokia G60 5G है और उसमें बेहद ही दमदार फीचर्स मिलेंगे, ये स्मार्टफोन काफी स्टाइलिश होगा साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम रहने वाली है.
Trending Photos
Nokia Upcoming Smartphone: Nokia जल्द ही अपना आया 5G फोन Nokia G60 5G भारतीय मार्केट में उतारने जा रहा है. भारत में जल्द ही इस दमदार स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर्स लिए जाएंगे और ग्राहक इसे अपने लिए मंगवा पाएंगे. ये स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लिस्ट हो गया है. आपको बता दें कि इसे किफायती कीमत में लॉन्च किया जाने वाला है.
जानकारी के लिए बता दें कि Nokia G60 5G बर्लिन में सितंबर में IFA 2022 इवेंट में पेश किया गया था, आपको इस किफायती स्मार्टफोन में काफी सारी ऐसी खासियतें मिलेंगी जो महंगे स्मार्टफोन में ऑफर की जाती हैं. इन्हीं में से एक खासियत ये है कि इसके डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है जो इसे बेहद ही स्मूद बनाएगा. इतना ही नहीं इसमें ग्राहकों को एक क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर भी मिलेगा साथ ही 4,500mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगी.
बात करें कैमरा सेटअप की तो इसके रियर पैनल पर ग्राहकों को 50MP का प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. कंपनी ने एक ट्वीट करके इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कन्फर्म की है जिसके बाद ग्राहक इसे आसानी से खरीद पाएंगे. जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत 28,000 रुपये है लेकिन भारत में ये 25,000 रुपये के करीब हो सकती है.
स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Nokia G60 5G में ग्राहकों को एक बड़ी फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी जो 6.58 इंच की है. इस डिस्प्ले को स्मूद बनाने के लिए कंपनी इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट ऑफर करेगी. इसका डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा. जैसा कि हमने आपको बताया कि इस स्मार्टफोन का प्राइमरी रियर कैमरा 50MP होगा, इतना ही नहीं इसमें 5MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा. स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP फ्रंट कैमरा मिलेगा. ये ग्राहकों के लिए एक किफायती ऑप्शन साबित हो सकता है.