Trending Photos
Nokia ने मार्केट में तीन धमाकेदार फीचर फोन्स लॉन्च किए हैं. जो स्टाइलिश डिजाइन के साथ आते हैं. फोन पुराने फोन के समान डिजाइन के साथ आते हैं, हालांकि, अंदर मॉर्डन फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने कल यानी 12 जुलाई को Nokia 2660 Flip, Nokia 8210 4G और Nokia 5710 XpressAudio को लॉन्च कर दिया है. आज हम आपको Nokia 2660 Flip के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डुअल स्क्रीन के साथ आता है. इसमें दमदार बैटरी भी मिलती है. लोगों को Nokia 2660 Flip का डिजाइन भी खूब पसंद आ रहा है. आइए जानते हैं Nokia 2660 Flip की कीमत और फीचर्स के बारे में...
Nokia 2660 Flip Specifications
Nokia 2660 Flip, जैसा कि आपने अनुमान लगाया होगा, एक फ्लिप फोन है. इसमें आइकॉनिक क्लैमशेल जैसा डिजाइन है और यह डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट में दो डिस्प्ले हैं. इसमें अंदर की तरफ 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले और पीछे की तरफ 1.77 इंच का QQVGA डिस्प्ले है.
Nokia 2660 Flip Storage
फोन एक Unisoc T107 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 128MB का इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 32GB स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है.
Nokia 2660 Flip Battery
डिवाइस में 1,450mAh की बैटरी है जो स्टैंडबाय पर 20 दिनों तक चल सकती है. इसके अलावा, इसमें एफएम रेडियो है जो इयरफोन में प्लग किए बिना काम करता है. फोन में MP3 प्लेयर और वीजीए कैमरा भी है.
Nokia 2660 Flip Price
फोन की बिक्री की तारीख की घोषणा अभी बाकी है. Nokia 2660 Flip 59 डॉलर (4,689 रुपये) में उपलब्ध होगा. कंपनी ने Nokia 8210 4G और Nokia 5710 XpressAudio को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत क्रमश: 59 डॉलर और 69 डॉलर होगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर