Trending Photos
नई दिल्ली: चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी OnePlus और Oppo आपस में मर्ज हो गई हैं. जिसके बाद Oneplus अब Oppo का सब-ब्रांड बन गया है. कंपनी के फाउंडर और CEO पेट लाउन ने एक ब्लॉग पोस्ट से बताया कि Oppo और OnePlus मिलकर शानदार प्रोडक्ट लॉन्च करते रहेंगे. साथ ही पुराने स्मार्टफोन में ज्यादा मुस्तैदी से सॉफ्टवेयर अपडेट को रोलआउट करने में मदद मिलेगी.
पहले R&D का किया था मर्जर
पिछले दिनों Oppo और OnePlus ने अपने रिसर्च एंड डेवेलपमेंट टीम का मर्जर किया था. वहीं अब इसे आगे बढ़ाते हुए दोनों कंपनियां आपस में मर्ज हो रही हैं.
VIDEO
दोनों स्मार्टफोन ब्रांड पर क्या होगा असर
कंपनी के बयान के मुताबिक Oppo और OnePlus के मर्जर से स्मार्टफोन यूजर पर सीधा कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि कंपनी का मानना है कि करोबार के लिहाज से Oppo और OnePlus के लिए मर्जर का कदम टर्निंग प्वाइंट साबित होगा. सीईओ पेट लाउन ने साफ किया कि मर्जर के बाद भी दोनों स्मार्टफोन ब्रांड स्वतंत्र तौर काम करते रहेंगे और पहले के मुकाबले बेहतर स्मार्टफोन लॉन्च करने की कोशिश करेंगे. कंपनी का मानना है कि OPPO के साथ मर्जर के बाद कंपनी के पास ज्यादा रिसोर्स होंगे और हम यूजर को बेहतर प्रोडक्ट्स डिलीवर कर सकेंगे. साथ ही ज्यादा तेजी से काम कर सकेंगे. इस बदलाव की एक झलक चीन में OnePlus 9 सीरीज की लॉन्चिंग के वक्त देखने को मिली, जब OnePlus 9 सीरीज के नये स्मार्टफोन लॉन्चिंग के वक्त Hyderogen OS की जगह Oppo के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया.
ये भी पढ़ें, वाह! Realme के इन बड़े मॉडल्स पर मिल रही भारी छूट, मौका सिर्फ 20 जून तक
OnePlus इंडीपेंडेंटली करेगी काम
इस मर्जर के बाद भी OnePlus स्वतंत्र रूप से काम करती रहेगी और ब्रांड के नाम भी जारी रहेगा. लेकिन दोनों कंपनियां एक दूसरे के साथ संसाधन और टीमें शेयर करेंगी. इससे पहले भी ये कंपनियां एक साथ मिल कर काम करती आई हैं. लेकिन अब ये आधिकारिक तौर पर होगा.