OnePlus Smartphone Features: फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है.
Trending Photos
OnePlus Smartphone: वनप्लस का नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. वनप्लस अपने एक स्मार्टफोन पर 44 फीसदी तक की छूट दे रहा है. मतलब एक स्मार्टफोन की कीमत में 2 फोन आ सकते हैं. तो चलिए सबसे पहले हम इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करते हैं.
इस फोन के दोनों वैरिएंट को 2 कलर ल्युनर सिल्वर और एक्वामरीन ग्रीन में खरीदा जा सकता है. फोन में 6.55 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन में क्वालकॉम 865 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटनरल मैमोरी दी गई है.
Snapchat Tips: स्नैपचेट का ऐसा बेजोड़ फीचर, जिसे ऑन करते ही नहीं पड़ेगा आंखों पर लोड
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, वहीं 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है.
इस फोन के 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 42999 रुपये है. जिस पर 44 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 23999 रुपये है. वहीं इसके 12GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 45999 रुपये है. जिस पर 41 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 26999 रुपये है. इसके अलावा इन फोन्स को सिटी बैंक के कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी या 5000 रुपये तक का जिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है. यह ऑफर 30 जून 2022 तक के लिए है. वनप्लस के फोन की कीमत अब करीब 20000 रुपये से शुरू होती है. वहीं 8 जीबी रैम वाले फोन पर 19000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. मतलब एक फोन की कीमत में 2 वनप्लस के 2 फोन खरीदे जा सकते हैं.
लाइव टीवी