फोन का क्रेज तो लोगों में काफी होता है साथ ही कई लोगों को अच्छे ब्रांड का ईयरफोन का इस्तेमाल करना भी बेहद पसंद होता है. ईयरफोन पसंदीदा लोगों के लिए OPPO अपना नया Oppo Enco Air True Wireless Stereo (TWS) earbuds लेकर आ रहा है. इसकी घोषणा कंपनी इटली में पहले ही कर चुकी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: फोन का क्रेज तो लोगों में काफी होता है साथ ही कई लोगों को अच्छे ब्रांड का ईयरफोन का इसतेमाल करना भी बेहद पसंद होता है. ईयरफोन पसंदीदा लोगों के लिए OPP अपना नया Oppo Enco Air True Wireless Stereo (TWS) earbuds लेकर आ रहा है. इसकी घोषणा कंपनी इटली में पहले ही कर चुकी है. कंपनी अब इसे अन्य बाजारों में भी लॉन्च करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे Oppo K9 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा. खास बात यह है कि इसमें 24 घंटे की बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.2 की सुविधा मिलेगी. आइये जानते हैं कुछ खाछ बातें.
फीचर्स
-Oppo Enco Air कॉल नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है जो AI फंक्शनैलिटी के साथ डुअल माइक्रोफोन का उपयोग करता है. कंपनी का कहना है कि यह Human Binaural Hearing System की तरह काम करता है, जो रियल टाइम में मानव आवाजों को ट्रैक करने और उन्हें बैकग्राउंड नॉइस से अलग करने की अनुमति देता है.
-TWS इयरबड्स एक ऐसे केस के साथ आते हैं जिसमें 440mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इसमें लगातार 24 घंटे गाने सुने जा सकते हैं. इसमें 15 घंटे तक का टॉक टाइम भी दे सकते हैं. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ, Oppo Enco Air इयरबड्स सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 8 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें, Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 11 Ultra, फोन में है सबसे बड़ा कैमरा सेंसर
-ओप्पो के इटली न्यूज़रूम पेज पर पोस्ट के अनुसार, Oppo Enco Air की कीमत EUR 99 (लगभग 9,000 रुपये) है और इसे ब्लैक और व्हाइट रंगों में पेश किया जाएगा.
-कंपनी का कहना है कि Oppo Enco Air को HeyMelody app के जरिए बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है. फिलहाल Oppo Enco Air के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई हैं. अन्य डिटेल के लिए हमें 6 मई के लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा.