Oppo Reno 5 5G और Oppo Reno 5 Pro 5G को Oppo की Reno सीरीज के लेटेस्ट एडिशन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन काफी प्रभावशाली स्पेसिफिकेशन से लैस हैं, जैसे कि ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.
Trending Photos
नई दिल्लीः चीनी मोबाइल कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों फोन 5G टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं. दोनों ही स्मार्टफोन कंपनी की रेनो सीरीज में नई एंट्री हैं. हैंडसेट आकर्षक स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं. इनमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं. कंपनी ने इसके साथ ही Oppo Reno 5 Pro+ 5G स्मार्टफोन को भी टीज किया है, जो इस सीरीज का टॉप वेरिएंट होगा.
इतनी है दोनों मिड रेंज बजट फोन की कीमत
कंपनी ने दोनों फोन को मिड रेंज बजट में लॉन्च किया है. Oppo Reno 5 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 2699 युआन (लगभग 30,400 रुपये) है. वहीं 12Gb + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 2999 युआन (लगभग 33,700 रुपये) की कीमत में आता है. इस फोन को कंपनी ने अरोरा ब्लू, मूनलाइट नाइट और स्टैरी नाइट कलर में उतारा है.
यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S21 का लीक हुआ वीडियो, फोन में मिलेंगे ये सारे फीचर
वहीं Oppo Reno 5 Pro 5G के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (लगभग 38,200 रुपये) है. 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3799 युआन (लगभग 42,700 रुपये) है.
ये हैं दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 5 5G डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है, जो एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलर ओएस 11.1 पर काम करता है. स्मार्टफोन में 6.43-inch का full-HD+ (1,080×2,400 pixels) OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 91.7% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 410ppi पिक्सल डेनिसिटी के साथ आता है. स्मार्टफोन में Snapdragon 765G SoC दिया गया है, जो Adreno 620 GPU और 12GB तक के रैम के साथ आता है.
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 64-megapixel का है. इसके अतिरिक्त 8-megapixel का अल्ट्रा वॉइड एंगल, 2-megapixel का मैक्रो शूटर और 2-megapixel का पोर्टरेट शूटर दिया गया है. फोन में 32-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 4300mAh की बैटरी और 65W की फास्ट चार्जिंग दी गई है. डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
ये भी देखें---