Oppo Reno 5 Pro 5G हो गया है Launch, यहां जानें Features और Price
Advertisement
trendingNow1830299

Oppo Reno 5 Pro 5G हो गया है Launch, यहां जानें Features और Price

OPPO Reno 5 Pro में 4350mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर-फास्ट 65W SuperVOOC 2.0 चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा और सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके इसमें 4 घंटे तक वीडियो चला सकते हैं. 

Oppo Reno 5 Pro 5G हो गया है Launch, यहां जानें Features और Price

नई दिल्ली: इस साल मोबाइल निर्माता कंपनियां 5G टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन्स ही लॉन्च करना चाह रहे हैं. इसी कड़ी में चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी OPPO ने अपना शानदार स्मार्टफोन Oppo Reno 5 Pro 5G आज लॉन्च कर दिया है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत...

  1. OPPO ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन
  2. 5G टेक्नोलॉजी से लैस है नया हैंडसेट
  3. जानें क्या है कीमत

कंपनी ने आज दोपहर 12 बजे ही इस नए फोन को लॉन्च किया है. कंपनी की अधिकारिक ट्विटर हैंडल के मुताबिक नए फोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट बाजार में उतारा गया है. इसमें 90Hz डिस्प्ले, 65W फास्ट चार्जिंग, MediaTekDimensity 1000+ प्रोसेसर और और क्वाड रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं. 

 

क्या होगी कीमत

कंपनी ने फिलहाल Oppo Reno 5 Pro 5G को 8GB/128GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा है. इस नए हैंडसेट की कीमत 35,990 रुपये है. इसकी सेल इसी महीने 22 जनवरी से शुरू होगी. 

Oppo Reno 5 Pro 5G के फीचर्स

OPPO Reno 5 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच FHD+ OLED स्क्रीन दी गई है. फोन में MediaTek Dimensity 1000+, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है. ओप्पो का यह 5जी फोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है.

ये भी पढ़ें: कैसे देखें Locked Profile? यहां जानें Facebook Photo देखने की Trick

OPPO Reno 5 Pro में 4350mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर-फास्ट 65W SuperVOOC 2.0 चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा और सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके इसमें 4 घंटे तक वीडियो चला सकते हैं. यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Trending news