डाटा डिलीट करने के बाद भी फोन की स्टोरेज रहती है फुल, तो करें ये काम
Advertisement
trendingNow12070801

डाटा डिलीट करने के बाद भी फोन की स्टोरेज रहती है फुल, तो करें ये काम

Tips for Clear Phone Storage: हम अपने फोन में तरह-तरह की फाइल्स और एप डाउनलोड कर लेते हैं. आपने कई बार देखा होगा कि हम अपनी जरूरत के हिसाब से फाइल्स और एप्स डिलीट कर देते हैं फिर भी फोन की स्टोरेज फुल रहती है. आइए आपको हैं कि ऐसा क्यों होता है और इसका सॉल्यूशन क्या है.

Phone Storage

How to Clear Phone Storage: आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है. स्मार्टफोन की मदद से हम किसी से बात कर सकते हैं, अपना मनोरंजन कर सकते हैं. स्मार्टफोन की मदद से हम घर बैठे अपने जरूरी काम भी कर सकते हैं जैसे बिल पेमेंट करना, टिकट बुक करना और भी बहुत कुछ. हम अपने फोन में तरह-तरह की फाइल्स और एप डाउनलोड कर लेते हैं. लेकिन आपने कई बार देखा होगा कि हम अपनी जरूरत के मुताबिक फाइल्स और एप्स डिलीट कर देते हैं फिर भी फोन की स्टोरेज फुल रहती है. आइए आपको हैं कि ऐसा क्यों होता है और इसका सॉल्यूशन क्या है.

फोन की स्टोरेज फुल होने के कई कारण हो सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

1. अनचाहे फाइल्स और एप्स
कई बार हम अपने फोन में ऐसी फाइल्स और एप्स डाउनलोड कर लेते हैं, जिनकी हमें जरूरत नहीं होती. इन्हें डिलीट करने से फोन की स्टोरेज में काफी जगह खाली हो सकती है.

2. कैशे फाइल्स
जब आप कोई एप या गेम चलाते हैं तो उस एप या गेम का कैशे फोन की स्टोरेज में स्टोर हो जाता है. अगर आप काफी दिनों से किसी एप या गेम का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसके कैशे को डिलीट कर सकते हैं. इससे भी फोन की स्टोरेज में काफी जगह बन सकती है.

अगर आपने अपनी जरूरत के हिसाब से फोन में मौजूद फाइल्स और एप्स डिलीट कर दिए हैं और फिर भी फोन की स्टोरेज फुल रहती है तो आप इन तरीकों से फोन की स्टोरेज को खाली कर सकते हैं.

1. फाइल मैनेजर का इस्तेमाल करें
अपने फोन के फाइल मैनेजर का इस्तेमाल करके आप अनचाहे फाइल्स और एप्स को ढूंढ सकते हैं. इन फाइल्स और एप्स को डिलीट करके आप फोन की स्टोरेज में जगह खाली कर सकते हैं.

2. कैशे क्लियर करें
अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर आप कैशे को क्लियर कर सकते हैं. इससे भी फोन की स्टोरेज में स्पेस बन सकता है.

3. क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें
आप अपने फोन की स्टोरेज को खाली करने के लिए क्लाउड स्टोरेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने फोटो, वीडियो और अन्य जरूरी डाटा को क्लाउड स्टोरेज में अपलोड कर सकते हैं. इससे आपके फोन की स्टोरेज में जगह खाली हो जाएगी. आप जब चाहें इस डाटा को एक्सेस कर सकते हैं. 

अगर इन तरीकों का इस्तेमाल करने के बाद भी आपके फोन की स्टोरेज खाली नहीं हो पा रही है तो आप अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि फैक्ट्री रिसेट करने से आपके फोन में मौजूद डाटा भी डिलीट हो जाएगा. इसलिए फैक्टरी रिसेट करने से पहले आप अपने डीटा का बैकअप जरूर ले लें. 

Trending news