रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट (Research firm Counterpoint) ने हाल ही में पहले तिमाही का ग्लोबल हैंडसेट मॉडल ट्रेकर (Global Handset Model Tracker) रिलीज किया है. फर्म के अनुसार Smartphone का वैश्विक राजस्व 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है. फर्म ने उन स्मॉर्टफोन की सूची बनाई है जिन्होंने 2021 में अपनी दमदार खूबियों से लोगों को दीवाना बना दिया. आईए जानते हैं उन स्मॉर्टफोन के बारे में.
Apple iPhone 12 मॉडल 2021 की पहली तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मॉर्टफोन है. दुनिया भर में 5 फीसदी सेल इसी स्मॉर्टफोन से आई है. यह फोन काला, नीला, ग्रीन, पर्पल, सफेद और रेड रंग में आता है. इस फोन की कीमत 70,900 रुपये हैं.
इस फेहरिस्त में नंबर दो पर Apple iPhone 12 Pro Max है. इस फोन की कीमत 1.24,700 रुपये हैं.
2021 की तिमाही में बिकने वाले फोनों की लिस्ट में Apple iPhone 12 Pro तीसरे नंबर पर है. इस फोन की कीमत 1,15,100 है.
इस सूची में Apple iPhone 11 चौथे नंबर पर है. मौजूदा समय में Apple iPhone 11 की कीमत 53,250 से शुरू है. कुल वैश्विक सेल में इस फोन की बिक्री दो प्रतिशत है.
इस सूची में यह पहला एंड्रायड फोन है. जिसकी पहले तिमाही में जबरदस्त बिक्री हुई है. यह बीते साल भारत में लांच किया गया था. यह 6,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
Xiaomi Redmi 9 इस सूची में शामिल है. 2021 में इसने भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है. इसकी कीमत 8,799 रुपये है.
रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट की लिस्ट में सातवें नंबर पर मौजूद Samsung Galaxy A12 भी लोगों की पसंद बना हुआ है. इसकी कीमत 12,999 है.
Xiaomi Redmi Note 9 आंठवां सबसे पॉपुलर फोन काउंटरप्वाइंट की सूची में है. इसे 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़