Advertisement
trendingPhotos1059255
photoDetails1hindi

ये हैं मार्केट में आने वाले Best Budget Smartphones! 10 हजार से कम में पाएं धमाकेदार फीचर्स

नई दिल्ली. नया साल शुरू होने वाला है. अगर आप इस नए साल पर एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं या फिर किसी को एक नया फोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो हम आपके लिए पांच ऐसे स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लेकर आए हैं जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है और इनमें आपको कई सारे धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं. आइए इन बजट स्मार्टफोन्स पर एक नजर डालते हैं.

माइक्रोमैक्स IN 2B

1/5
माइक्रोमैक्स IN 2B

64GB के स्टोरेज वाले इस 4G फोन में आपको 13MP का मेन कैमरा, 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. ये फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है और इसे आप फ्लिपकार्ट से 10,499 रुपये की जगह केवल 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

नोकिया C20 प्लस

2/5
नोकिया C20 प्लस

नोकिया का यह स्मार्टफोन 10,499 रुपये का है लेकिन फ्लिपकार्ट से आप इसे 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं. 2GB RAM और 32GB के स्टोरेज वाले इस फोन में आपको 8MP के मेन सेन्सर वाला डुअल रीयर कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा. ये एक 4G फोन है जो 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है.

रियलमी नारजो 50i

3/5
रियलमी नारजो 50i

रियलमी का यह 4G स्मार्टफोन मार्केट में 9,999 रुपये का मिलता है लेकिन फ्लिपकार्ट से आप इसे 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 64GB की स्टोरेज कपैसिटी के साथ इसमें आपको 5MP का फ्रंट कैमरा, 8MP का रीयर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी. 

सैमसंग गैलेक्सी F02s

4/5
सैमसंग गैलेक्सी F02s

सैमसंग का यह 32GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन एक 4G स्मार्टफोन है जिसकी असल में कीमत 10,499 रुपये है. फ्लिपकार्ट से आप इस ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप, 5MP के फ्रंट कैमरे और 5,000mAh की बैटरी वाले फोन को 9,499 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं.

इन्फिनिक्स हॉट 10S

5/5
इन्फिनिक्स हॉट 10S

इन्फिनिक्स का यह 4G फोन फ्लिपकार्ट पर 12,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये में बिक रहा है. 4GB RAM और 64GB के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको 48MP के मेन सेन्सर वाला ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप, 8MP का फ्रंट कैमरा और 6,000mAh की बैटरी मिलेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़