कोरोना काल में ज्यादातर मोबाइल यूजर्स के बीच गेम्स (Games) का क्रेज बढ़ा है. हालांकि लॉकडाउन के बीच ही पॉपुलर गेम पबजी के बैन (PUBG Ban) होने से लोगों में मायूसी आई है. लेकिन अब आपको सिर्फ दो-तीन पॉपुलर गेम्स पर ही निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. साल 2021 में कई ऐसे शानदार गेम्स लॉन्च हो रहे हैं जो आपके मनोरंजन को दोगूना कर देंगे.
नया Hitman 3 गेम जनवरी में लॉन्च हो रहा है. टेक साइट cnet.com के मुताबिक Agent 47 के नाम से पॉपुलर Hitman पहली बार 2016 में लॉन्च हुआ था. Hitman 3 में आप पूरी दुनिया में घूमकर दुश्मनों का खात्मा कर सकेंगे.
मारियो खेलने वाले गेम प्रेमियों के लिए भी एक अच्छी खबर है. फरवरी 2021 में Super Mario 3D World + Bowser's Fury भी लॉन्च हो रहा है. बताया जा रहा है कि Super Mario 3D World एक ओरिजिनल रिलीज है.
मार्च महीने में ही Monster Hunter Rise गेम भी लॉन्च होने वाला है. PS4 और Xbox कंसोल में खूब तारीफ बटोरने के बाद पहली बार Monster Hunter Rise को Nintendo के कंसोल में भी लॉन्च किया जा रहा है.
आप इस खास गेम में एक बंधक होंगे और अपनी जान बचाने के लिए आपको 8 लोगों को मारना होगा. Deathloop काफी शानदार गेम है. टीजर पहले ही धमाल मचा चुके हैं.
जिन लोगों ने पहले सैंड ऑफ टाइम पहले खेला है उनके लिए भी एक अच्छी खबर है. Prince of Persia: The Sands of Time Remake मार्च महीने में लॉन्च होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़