Best Password manager Apps: लाख कोशिश के बाद भी पता नहीं लगा सकेगा कोई
इन दिनों पासवर्ड याद रखना भी एक बहुत बड़ी चुनौती है. बैंक अकाउंट से लेकर अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स का पासवर्ड याद रखना तो चैलेंज है ही. लेकिन इस बीच अपने ऑफिस से लेकर कंप्यूटर तक के पासवर्ड भी याद रखना असंभव होता जा रहा है. ऐसे में एक पासवर्ड मैनेजर का होना समय की मांग है. आज हम बता रहे हैं आपको कुछ ऐसे ऐप्स जो आपके इस सबसे कठिन काम को आसानी से कर सकते हैं. ये बेहद सुरक्षित भी हैं.
ज़ी न्यूज़ डेस्क
| Jan 25, 2021, 09:49 AM IST
1/5
LastPass

2/5
1Password

3/5
Bitwarden

4/5
Dashlane
