ऑस्ट्रेलिया (Australia) के धरती पर टीम इंडिया (Team India) ने लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती है. इस धमाकेदार जीत के लिए जहां कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जमकर तारीफ हो रही हैं वहीं रेग्युलर कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) आलोचकों के निशाने पर पर हैं. कई लोगों ने तो विराट को कप्तानी की छोड़ने तक की सलाह दे डाली है. भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भारत अरुण (Bharat Arun) ने विराट के आलोचकों को जमकर लताड़ा है, उनका मानना है कि लोग कोहली के उन योगदानों को भूल जाते हैं जो उन्होंने टीम इंडिया के लिए किया है.
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'जो लोग कोहली के खिलाफ लिख रहे हैं, उनको मैं बता दूं कि जिन 20 सीरीज में उन्होंने कप्तानी की है, उनमें से 14 सीरीज भारत को जीत मिली है, जिसका मतलब है कि उनकी जीत का प्रतिशत 70 से ज्यादा है.'
भरत अरुण (Bharat Arun) ने कहा कि विराट की कप्तानी का रिकॉर्ड काफी अच्छा है, जो लोग उनके खिलाफ लिखते हैं वो भूल जाते हैं कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में क्या किया है, जबकि इस बात पर ध्यान दिया जाता है कि विराट ने क्या नहीं किया. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में फिटनेस कल्चर को लाया है.
भरत अरुण (Bharat Arun) ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की तारीफ करते हुए कहा, 'हां रहाणे ने शानदार काम किया है, वो बेहतरीन टीम मैन हैं. जब विराट कोहली उनके साथ रहे, तो उन्होंने बतौर उपकप्तान अच्छा काम किया, वो विराट कोहली के पास जाते थे और सलाह देते थे, विराट भी सलाह के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.'
भरत अरुण ने ये भी कहा, 'मैं आखिर में ये कहना चाहता हूं कि भारतीय टीम बेखौफ और पूरी तरह ईमानदारी है. इस तरह का हुनर टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए जरूरी है. जिन 2 लोगों ने इस बदलाव को लाया है, वो हैं रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और विराट कोहली.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़