Virat Kohli के आलोचकों को गेंदबाजी कोच Bharat Arun ने जमकर लताड़ा, कहा-'लोग उनके योगदानों को भूल जाते हैं'
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के धरती पर टीम इंडिया (Team India) ने लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती है. इस धमाकेदार जीत के लिए जहां कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जमकर तारीफ हो रही हैं वहीं रेग्युलर कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) आलोचकों के निशाने पर पर हैं. कई लोगों ने तो विराट को कप्तानी की छोड़ने तक की सलाह दे डाली है. भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच भारत अरुण (Bharat Arun) ने विराट के आलोचकों को जमकर लताड़ा है, उनका मानना है कि लोग कोहली के उन योगदानों को भूल जाते हैं जो उन्होंने टीम इंडिया के लिए किया है.
कोहली के आलोचकों को करारा जवाब

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'जो लोग कोहली के खिलाफ लिख रहे हैं, उनको मैं बता दूं कि जिन 20 सीरीज में उन्होंने कप्तानी की है, उनमें से 14 सीरीज भारत को जीत मिली है, जिसका मतलब है कि उनकी जीत का प्रतिशत 70 से ज्यादा है.'
'टीम में आया फिटनेस कल्चर'

रहाणे की कप्तानी की तारीफ
