Advertisement
trendingPhotos873161
photoDetails1hindi

Suchismita Routray ने कभी किया Amitabh-Sushant के साथ काम, आज बेच रही हैं Momos

कोरोना महामारी ने सभी के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई लोगों ने अपनी जान गवाईं, कई लोगों ने अपने नजदीकियों को खोया और कुछ ने अपने काम भी खोए. ऐसी ही एक कहानी है सुचिस्मिता राउत्रे (Suchismita Routray) की. Suchismita फीमेल कैमरापर्सन हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है. इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े नाम शामिल हैं. 

बदल गया जीवन

1/6
बदल गया जीवन

बीते साल सुचिस्मिता राउत्रे (Suchismita Routray) का जीवन पूरी तरह बदल गया. आज वे बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हैं. अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में Suchismita ने बताया हैं. उनका कहना है कि कोरोना की वजह से उनके पास खाने और घर जाने के लिए भी पैसे नहीं थे. ऐसे में सलमान खान और अमिताभ बच्चन मदद को आगे आए. उनकी मदद की वजह से ही वो ओडिशा पहुंचीं. 

 

अब बेच रहीं मोमोज

2/6
अब बेच रहीं मोमोज

सुचिस्मिता राउत्रे (Suchismita Routray) के जीवन में कई बड़े बदलाव आ गए हैं और अब वे रोजी-रोटी के लिए ओडिशा की गलियों में मोमोज बेच रही हैं. 

कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ किया काम

3/6
कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ किया काम

सुचिस्मिता राउत्रे (Suchismita Routray) अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सुशांत सिंह राजपूत जैसे सुपरस्टार संग काम कर चुकी हैं. 

अब हो रही बस इतनी कमाई

4/6
अब हो रही बस इतनी कमाई

ओडिशा टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार कई बड़ी फिल्मों और बैनर के लिए उन्होंने काम किया है, लेकिन आज वे हर दिन मोमोज बेच कर 300-400 रुपये ही कमा पाती हैं. 

 

पहले मिल रहा था काम

5/6
पहले मिल रहा था काम

सुचिस्मिता राउत्रे (Suchismita Routray) का कहना है कि लॉकडाउन से पहले उनकी जिंदगी पटरी पर थी. उनको मनचाहा काम और नए अवसर भी मिल रहे थे, लेकिन फिर कोरोना आने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. 

 

अब सामने खड़ी हैं परेशानियां

6/6
अब सामने खड़ी हैं परेशानियां

सुचिस्मिता राउत्रे (Suchismita Routray) 2015 में मुंबई आई थीं. इससे पहले उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद ओडिशा की साइन इंडस्ट्री में काम किया था. 6 साल तक बॉलीवुड में उन्होंने असिस्टेंट कैमरा पर्सन के तौर पर काम किया. अब Suchismita कटक में ही अपनी मां संग रहती हैं. वे अपने घर में अकेली कमाने वाली हैं और पिता का भी निधन हो चुका है. ऐसे में उनके पास मोमोस बेचने के अलावा कोई चारा नहीं है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़