BSNL अपने यूजर्स के लिए कई Broadband plans ऑफर करती है. इनमें यूजर्स को 200Mbps तक की Internet Speed मिलती है.
BSNL ने इस प्लान का नाम Fiber Basic रखा है. ग्राहकों को इस इंटरनेट प्लान के लिए हर महीने 499 रुपये देना होता है. BSNL इस प्लान में ग्राहकों को 30Mbps की स्पीड से कुल 3,300GB डेटा दे रही है. इतना डेटा खत्म होने के बाद भी 2Mbps की स्पीड मिलती रहती है.
ग्राहकों के लिए BSNL एक Fiber Basic Plus प्लान भी ऑफर करती है. इंटरनेट स्पीड के लिहाज से ये भी एक शानदार प्लान है. बेसिक प्लान की तरह इसमें भी 3,300GB डेटा ही मिलता है. लेकिन इस प्लान में बेसिक प्लान के मुकाबले डबल स्पीड दी जा रही है. ग्राहकों को इस प्लान में 60Mbps की स्पीड मिल रही है.
799 रुपये में BSNL एक Superstar 300 प्लान ऑफर करती है. इस में यूजर्स को 50Mbps के स्पीड में 300GB डेटा दिया जाता है. BSNL इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा Disney+Hotstar Premium सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी 999 रुपये में Fiber Premium प्लान ऑफर कर रही है. इस खास प्लान में ग्राहकों को 200Mbps की सुपर फास्ट स्पीड मिलती है. इस प्लान के तहत हर महीने 3,300GB डेटा दिया जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़