Advertisement
trendingPhotos810121
photoDetails1hindi

BSNL के तीन Internet Prapaid Plans लॉन्च, 56 रुपये में मिलेगा 10GB Data

Airtel और Vodafone-Idea भी वर्क फ्रॉम होम के प्लान ऑफर करते हैं. एयरटेल के 251 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 50जीबी डेटा मिलता है. वहीं वी 351 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में यूजर्स को 100जीबी डेटा मिलता है.

 

56 रुपये में मिलता है 10GB Data

1/5
56 रुपये में मिलता है 10GB Data

BSNL के सबसे छोटे प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) की कीमत 56 रुपये है. टेक साइट telecomtalk के मुताबिक BSNL Work from Home Prepaid STV का इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 10GB Data दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी दस दिन है.

 

151 रुपये के STV प्रीपेड में मिलता है 40 जीबी डेटा

2/5
151 रुपये के STV प्रीपेड में मिलता है 40 जीबी डेटा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक BSNL के 151 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 40जीबी डेटा दिया जा रहा है. इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है.

 

251 रुपये में मिलेगा 70जीबी डेटा

3/5
251 रुपये में मिलेगा 70जीबी डेटा

सरकारी कंपनी BSNL घर में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए 251 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी ऑफर कर रही है. इस प्लान में ग्राहकों को 70जीबी डेटा मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है.

 

जियो भी ऑफर करती है Work From Home प्लान

4/5
जियो भी ऑफर करती है Work From Home प्लान

कोरोना काल में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) भी कई प्लान्स ऑफर कर रही है. कंपनी ने सिर्फ इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये वाले रिचार्ज प्लान्स बाजार में उतारे हैं. यूजर्स को इन प्रीपेड प्लान्स में 30जीबी, 40जीबी और 50जीबी डेटा मिलता है. 

 

एयरटेल और Vi Work From Home प्लान्स

5/5
एयरटेल और Vi Work From Home प्लान्स

Airtel और Vodafone-Idea भी वर्क फ्रॉम होम के प्लान ऑफर करते हैं. एयरटेल के 251 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 50जीबी डेटा मिलता है. वहीं वी (Vodafone- Idea)  351 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 100जीबी डेटा मिलता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़