Advertisement
photoDetails1hindi

iPhone 12 खरीदना है तो दुबई जाएं, रिटर्न फ्लाइट मिलाकर भी पड़ेगा सस्ता

भारत में iPhone 12 की प्री बुकिंग शुरू हो गई है. फिलहाल  iPhone 12 और iPhone 12 Pro प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. भारत में iPhone 12 Pro (128GB) की कीमत 1.20 लाख रुपये है. 

iPhone 12 Pro 128GB - 1.20 लाख रुपये

1/5
iPhone 12 Pro 128GB - 1.20 लाख रुपये

भारत में iPhone 12 बिक्री का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर आ गई है. भारत में iPhone 12 की प्री बुकिंग शुरू हो गई है. फिलहाल  iPhone 12 और iPhone 12 Pro प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. भारत में iPhone 12 Pro (128GB) की कीमत 1.20 लाख रुपये है. 

यूट्यूबर से सुझाया ये गजब का प्लान

2/5
यूट्यूबर से सुझाया ये गजब का प्लान

जाने माने यूट्यूबर ध्रुव राठी ने फेसबुक पोस्ट पर बताया है कि iPhone 12 की खरीदारी दुबई जाकर करने से कितने पैसे बचते हैं. ध्रुव राठी ने अपनी पोस्ट में भारत के टैक्स सिस्टम के बारे में बताया कि यहां आईफोन पर इतना ज्यादा टैक्स है कि आप इसे दुबई जाकर खरीदकर लाएं तो किराया-भाड़ा मिलाने के बाद भी यह भारत से सस्ता ही पड़ेगा. 

कितना लगता है iPhone पर टैक्स

3/5
कितना लगता है iPhone पर टैक्स

राठी के मुताबिक, भारत सरकार ने मार्च में मोबाइल फोन पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया था. इसके अलावा इंपोर्टर को 20 फीसदी की बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी के साथ 2 फीसदी सैस का भुगतान भी करना पड़ता है. इन तमाम टैक्स के बाद iPhone 12 दुबई के मुकाबले भारत में करीब 35,000 और अमरीका के मुकाबले करीब 44,000 रुपये महंगा है. दुबई में iPhone 12 प्रो की कीमत करीब 84,000 रुपये है.

कैसे पड़ेगा दुबई से हैंडसेट खरीदना सस्ता

4/5
कैसे पड़ेगा दुबई से हैंडसेट खरीदना सस्ता

ध्रुव राठी बताते हैं कि दुबई के रिटर्न टिकट की कीमत 20,000 रुपये है. इस तरह दुबई जाकर आप आईफोन को खरीदेंगे तो कुल खर्चा 1.04 लाख रुपये आएगा. और भारत में इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है. इस तरह आप दुबई घूम भी आएंगे और फोन भी ले आएंगे, फिर भी आपको करीब 14,000 रुपये की बचत होगी.

रिपेयरिंग भी बहुत महंगी

5/5
रिपेयरिंग भी बहुत महंगी

आईफोन 12 प्रो की कीमत तो ज्यादा है ही, साथ ही इसकी रिपेयरिंग भी बहुत महंगी है. अमेरिका में iPhone 12 और iPhone 12 Pro पर एक नई स्क्रीन लगवाने की कीमत 279 डॉलर (लगभग 21,000 रुपये) होगी. एप्पल (Apple) की यूएस वेबसाइट पर लिस्टेड कीमतों के अनुसार, iPhone 12 डिवाइस टूटने पर 'Other damage' में आया तो आपको 449 डॉलर (करीब 33,000 रुपये) से ज्यादा चुकाने पड़ सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़