Advertisement
trendingPhotos772114
photoDetails1hindi

मेहंदी सेरेमनी में ऑल ग्रीन अवतार में नजर आए नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत, देखें NEHUPREET की तस्वीरें

नेहा कक्कड़ (Neha kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की शादी से पहले उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें आ गई हैं. आप देखें और लें वेडिंग फील...

नेहा के हाथों में रची मेहंदी

1/5
नेहा के हाथों में रची मेहंदी

नेहा के हाथों में मेहंदी रच गई है. वे जल्द ही रोहनप्रीत से शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. 

रोहनप्रीत कर रहे थे नेहा को कॉम्प्लीमेंट

2/5
रोहनप्रीत कर रहे थे नेहा को कॉम्प्लीमेंट

मेहंदी सेरेमनी में नेहा कक्कड़ ऑल ग्रीन अवतार में नजर आईं. रोहनप्रीत सिंह भी उन्हें कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.

नेहा और रोहनप्रीत के चेहरे पर खुशी

3/5
नेहा और रोहनप्रीत के चेहरे पर खुशी

नेहा और रोहनप्रीत के चहरे पर साफ झलक रही थी खुशी. दोनों लग रहे हैं फोटोज में काफी क्यूट.

साफ दिख रहा नेहा और रोहनप्रीत का प्यार

4/5
साफ दिख रहा नेहा और रोहनप्रीत का प्यार

नेहा के गालों पर रोहनप्रीत किस कर रहे हैं. नेहा ग्रीन आउटफिट में काफी प्रिटी लग रही हैं.  

दोनों की जोड़ी रहे सलामत

5/5
दोनों की जोड़ी रहे सलामत

अपनी शादी की रस्मों के बीच ये कपल काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहा है. दोनों की मुस्कान लोगों का दिल जीत रही है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़