कोरोना महामारी के कारण लोगों को वर्क फ्रॉम होम करना पड़ रहा है. ऐसे में आप अपने किसी खास को लैपटॉप स्टैंड दे सकते हैं. 500 रुपये के अंदर आपको शानदार लैपटॉप स्टैंड मिल जाएगा. अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट या अमेजन पर जा सकते हैं.
सिनेमा की जगह लोगों में स्ट्रीमिंग सर्विस का क्रेज देखने को मिला है. लोग घर पर ही मूवीज का मजा उठा रहे हैं. ऐसे में आप किसी खास को Amazon Prime, Netflix, Disney+ Hotstar या Zee5 का सब्सक्रिप्शन गिफ्ट कर सकते हैं. 500 रुपये से कम कीमत में इनके प्लान्स उपलब्ध हैं.
क्रिसमस पर आर्म स्टैंड भी परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है. अगर आपके करीबी की चेयर में आर्मरेस्ट नहीं है तो आप इसे गिफ्ट कर सकते हैं. 500 से कम कीमत में आपको आर्म स्टैंड मिल जाएगा.
यह सबसे पॉपुलर क्रिसमस गिफ्ट में से एक है. टूर या ट्रैवल करते वक्त अगर मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो जाए, तो पॉवरबैंक के जरिए फोन को चार्ज किया जा सकता है. आप अपने किसी खास को यह गिफ्ट कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आपको कम कीमत में पॉवरबैंक मिल जाएगा.
कभी-कभी हमें एक साथ कई डिवाइस चार्ज करने की जरूरत पड़ जाती है. कम प्लग होने के कारण कठिनाइयां भी होती हैं. ऐसे में आप किसी करीबी को मल्टीप्लग स्टैंड दे सकते हैं. 500 रुपये से कम में यह आ जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़