हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद पॉपुलर कोरियन ऐप PUBG को देश में बैन कर दिया गया था. FAU-G को इसी गेम के टक्कर में उतारा जा रहा है.
वार गेम (War Game) खेलने के शौकीन लोग पिछले कई समय से नए FAU-G के आने का इंतजार कर रहे हैं. टेक साइट Telecom Talk के अनुसार नए गेम FAU-G को गूगल प्ले स्टोर में लिस्ट करा दिया गया है.
FAU-G खेलने की इंतजार करने वालों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसके आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) के सर्च सेक्शन में FAU-G: Fearless and United Guards टाइप करना होगा. अगर आपका फोन गेम के लिए कॉम्पैटिबल होगा तो आपको प्री-रजिस्ट्रेशन का बटन दिखेगा. प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Green बटन पर क्लिक करना होगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक FAU-G गेम बनाने वाले डेवलेपर्स इस नए गेम को पहले एंड्रायड यूजर्स के लिए तैयार कर रहे हैं. यही कारण है कि गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन ऐप गूगल प्ले स्टोर पर है. एप्पल इस्तेमाल करने वालों को इस गेम के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.
देश में तैयार FAU-G का पूरा नाम फियरलेस एंड यूनाइटेड- गार्ड्स (Fearless and United Guards) है. ये एक वार गेम होगा जिसका एक युद्धक्षेत्र भी होगा. बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार इस गेम के ब्रैंड एंबेसडर हैं.
हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद के बाद पॉपुलर कोरियन ऐप PUBG को देश में बैन कर दिया गया. FAU-G को इसी गेम के टक्कर में उतारा जा रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़