Advertisement
trendingPhotos1045934
photoDetails1hindi

Flipkart की धांसू डील्स! 20 हजार रुपये से कम में खरीदें ये जबरदस्त Laptops, जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली. लॉकडाउन लगने के बाद से स्कूल-कॉलेज हो या फिर ऑफिस, सभी लोगों का काम लैपटॉप्स और डेस्कटॉप्स पर चल रहा है. ऐसे में, घर में लगभग हर किसी मेम्बर के लिए एक लैपटॉप की जरूरत पड़ रही है. अगर आप एक लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपके लिए फ्लिपकार्ट की कुछ ऐसी डील्स लेकर आए हैं जिनसे आप टॉप कंपनियों के लैपटॉप्स को 20 हजार रुपये के कम की कीमत में खरीद सकते हैं. आइए इन डील्स के बारे में जानते हैं..

आसुस वीवोबुक 15 थिन एंड लाइट लैपटॉप

1/5
आसुस वीवोबुक 15 थिन एंड लाइट लैपटॉप

आसुस का यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर 40,990 रुपये की जगह 32,990 रुपये में बिक रहा है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक करफेदीत कार्ड के इस्तेमाल से आपको 1,650 रुपये का कैशबैक मिलेगा और एक्सचेंज ऑफर से 18,100 रुपये तक की बचत हो सकती है. आप इस लैपटॉप को केवल 13,240 रुपये में खरीद सकते हैं.

एचपी रायजेन 3 डुअल कोर थिन एंंड लाइट लैपटॉप

2/5
एचपी रायजेन 3 डुअल कोर थिन एंंड लाइट लैपटॉप

एचपी के इस लैपटॉप की मार्केट में कीमत 46,055 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 38,990 रुपये में बिक रहा है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से आपको 1,950 रुपये का कैशबैक मिलेगा और एक्सचेंज ऑफर से 18,100 रुपये तक की छूट मिल जाएगी जिससे कुल मिलाकर 20,050 रुपये की छूट के बाद 18,940 रुपये में मिल सकता है.  

 

 

डेल वॉस्ट्रो 3400 थिन एंड लाइट लैपटॉप

3/5
डेल वॉस्ट्रो 3400 थिन एंड लाइट लैपटॉप

डेल का यह लैपटॉप 37,490 रुपये में बिक रहा है जबकि इसकी असली कीमत 41,715 रुपये है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपको 1,875 रुपये का कैशबैक मिलेगा और एक्सचेंज ऑफर से आपको 18,100 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. आप इस लैपटॉप को 17,515 रुपये में घर लेक्र जा सकते हैं.

लेनोवो आइडिया-पैड 3 थिन एंड लाइट लैपटॉप

4/5
लेनोवो आइडिया-पैड 3 थिन एंड लाइट लैपटॉप

यह लैपटॉप लेनोवो कंपनी का है और इसे आप 38,990 रुपये में घर लेकर आ सकते हैं जबकि इसकी असली कीमत 52,190 रुपये है. 1,950 रुपये का कैशबैक आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करणए से मिलेगा. अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आप 18,100 रुपये की बचत कर सकते हैं और इस तरह लैपटॉप को केवल 18,940 रुपये में खरीद सकते हैं.

 

 

एसर एस्पाइर थिन एंड लाइट लैपटॉप

5/5
एसर एस्पाइर थिन एंड लाइट लैपटॉप

55,990 रुपये की कीमत वाला यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर 36,990 रुपये में बिक रहा है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को यूज करने से आपको 1,850 रुपये का कैशबैक मिलेगा और एक्सचेंज ऑफर से आप 18,100 रुपये की बचत कर पाएंगे. लैपटॉप को आप 17,040 रुपये में खरीद सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़