वर्तमान में अधिकांश लोग स्मार्टफोन का ही प्रयोग करते हैं. फोन के इस्तेमाल के साथ ही हैकिंग और फ्रॉड के मामले भी बढ़े है. फोन की सेटिंग में कुछ मामूली बदलाव करके हैकिंग और ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं कि किस सेटिंग से फोन को सेफ और सिक्योर रख सकते हैं.
यूजर्स को अपनी प्राइवसी के लिए अपनी फोन की लोकेशन को Turn Off करके रखना चाहिए. जिससे Apps आपकी लोकेशन को ट्रेक नहीं कर पाएंगे.
अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपको फोन की सेटिंग के प्राइवसी सेटिंग्स (Privacy Settings) में जाकर लोकेशन (Location) को ऑफ कर सकते हैं.
Android Users को लोकेशन बंद करने के लिए फोन के सेटिंग ऑप्शन में जाकर लोकेशन टर्न ऑफ, लोकेशन हिस्ट्री साथ ही Apps एक्सिस को हटा देना चाहिए.
फोन में अक्सर कई सारे Apps और वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर को लॉग इन करने की इजाजत देते हैं. ऐसा करना खतरनाक साबिक हो सकता है. दरअसल, ऐसे कई सारे Apps आपकी पर्सनल जानकारी को फेसबुक और ट्विटर से चोरी करते हैं. इसीलिए यूजर्स को ऐसा करने से बचना चाहिए.
इंस्टेंट ऑटो लॉक ऑप्शन आपके फोन के लिए काफी जरूरी हो जाता है. अगर आप अपने फोन को लॉक करना भूल जाते हैं तो उस वक्त ये फीचर किसी दूसरे यूजर को फोन एक्सेस करने से रोकता है. इसके लिए यूजर्स को फोन के सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जहां से ऑटो लॉक को अनेबल किया जा सकता है.
Google हमारी ज्यादातर एक्टिविटी को ट्रैक करता है. अगर कोई आपकी प्राइवेसी को चुराना चाहता है तो पर्सनल ऐड से से बाहर निकल सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा. उसके बाद Google ऐड में Unable Opt out of Ads Personalization पर क्लिक करना होगा. वहां से आप इस ऑप्शन को क्लिक कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़