Advertisement
trendingPhotos800491
photoDetails1hindi

WhatsApp में होगा बड़ा बदलाव, अब विज्ञापन देखने के लिए रहें तैयार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी नए Terms & Conditions को अगले साल फरवरी में लागू किया जा सकता है. 

WhatsApp का नया अपडेट तैयार

1/5
WhatsApp का नया अपडेट तैयार

टेक साइट WABetaInfo के अनुसार WhatsApp का नया अपडेट हाल ही में लॉन्च किया गया है. WhatsApp के वेब वर्जन 2.20.206.19 और iOS 2.20.130 प्ले स्टोर में आ चुके हैं. इस नए अपडेट की मदद से अब WhatsApp आपको विज्ञापन भी दिखा सकता है.

किस तरह के विज्ञापन होंगे

2/5
किस तरह के विज्ञापन होंगे

WhatsApp ने फिलहाल विज्ञापनों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लेकिन टेक साइट के मुताबिक WhatsApp अपने लेटेस्ट अपडेट्स और सूचनाओं के बारे में इसी तरीके से यूजर्स को सूचनाएं भेजेगा.

क्या होगा प्रोसेस

3/5
क्या होगा प्रोसेस

प्राप्त जानकारी के मुताबिक WhatsApp में विज्ञापन के लिए आपको कोई मैसेज नहीं भेजा जाएगा. बल्कि कंपनी ऐप में ही किसी स्पेस में ऐड्स दिखाएगी. ये विज्ञापन आपको एक्सटर्नल साइट में भी ले जा सकते हैं.

 

जल्द आने वाले हैं नए निमय व शर्तें

4/5
जल्द आने वाले हैं नए निमय व शर्तें

कंपनी नई शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट लेकर आ रही है. नए अपडेट में कहा गया है कि अगर वे सहमति नहीं देते हैं, तो वाट्सऐप अकाउंट को डिलीट कर देगा. कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया कि यूजर्स को नए नियम और शर्तों का पालन करना जरूरी होगा.

 

फरवरी से लागू होगा नया नियम

5/5
फरवरी से लागू होगा नया नियम

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी नए Terms & Conditions को अगले साल फरवरी में लागू कर सकती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़