हाल ही में आपने Google TV के बारे में जरूर सुना होगा. इस नई तकनीक के बारे में लोग अक्सर चर्चा करते हैं. लेकिन अभी भी Google TV को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं. पहला सवाल तो यही है कि क्या Google TV हमारे Android TV को रिप्लेस कर देगा? आइए आज हम आपको बताते हैं सभी सवालों के जवाब...
Google TV दरअसल Android TV का नया इंटरफेस है. इस नए इंटरफेस की अलग बात ये है कि नया इंटरफेस Google के मशीन लर्निंग (Machine Learning), गूगल असिस्टेंट (Google Assitant) और गूगल नॉलेज ग्राफ (Google Knowledge Graph) पर काम करता है. (Photo: Freepik)
जी नहीं, Android TV बंद नहीं होगा. Google TV एंड्रॉयड टीवी के ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) पर ही चलेगा. गूगल टीवी सिर्फ आपको मौजूदा एंड्रॉयड टीवी से थोड़ा बेहतर सर्च और इंटरफेस ऑप्शन देता है.
Google TV एक सॉफ्टवेयर लेयर है. ये एंड्रॉयड टीवी के सिस्टम पर ही काम करता है. Google TV में आपको एक अलग से set-top box मिलता है. इसे चलाने के लिए स्मार्टटीवी से कनेक्ट करना होता है.
गूगल टीवी आपको स्मार्टटीवी नेविगेट करने में मदद करता है. इसका सेटटॉप बॉक्स आपकी पसंद को ध्यान में रखकर ऑप्शन सजेस्ट करता है. इसके अलावा आपकों फिल्मों, गानों और टीवी शो के सुझाव भी देता रहता है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Google TV फिलहाल सभी स्मार्टटीवी को सपोर्ट नहीं करता है. 2021 में फिलहाल Sony Bravia XR सीरीज पर ही Google TV सपोर्ट मिल रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़