टेक दिग्गज Facebook ने दोबारा से Instagram Lite को लॉन्च करने का फैसला किया है. फोटो शेयरिंग ऐप में इस बार कई नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं. इस ऐप को 2018 में जानिए क्या है इस बार इस नए ऐप में खास...
दि वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने अपने पॉपुलर ऐप Instagram का लाइट वर्जन Instagram Lite को दोबारा लॉन्च करने का फैसला किया है. इसे भारत समेत 170 देशों में दोबारा लॉन्च किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक इस बार लाइट ऐप में Instagram Reels को भी शामिल किया जाएगा. हालांकि यूजर्स इस ऐप से वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे.
रिपोर्ट में बताया गया है कि Instagram Lite को सिर्फ एंड्रॉयड मोबाइल फोन्स के लिए ही दोबारा लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि फिलहाल Instagram Lite को iOS में लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है.
कंपनी का कहना है कि Instagram Lite किसी कम फीचर वाले फोन में भी यूज किया जा सकता है. Instagram Lite का फाइल साइज मात्र 2MB का स्पेस ही लेगा. जबकि नॉर्मल Instagram फोन में 30MB स्पेस लेता है.
Instagram Lite में आप सोशल फीड्स तो देख सकेंगे. लेकिन आप इस लाइट ऐप में डायरेक्ट मैसेज नहीं भेज सकते. साथ ही आप वीडियो रिकॉर्ड और पोस्ट नहीं कर पाएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़