Advertisement
trendingPhotos1531510
photoDetails1hindi

Amazon Sale में धड़ाम से गिरे महंगे Smartphones के दाम! ये 5 फोन बिक रहे सबसे सस्ते में; लिस्ट में iPhone भी

Amazon Great Republic Day Sale 2023: अमेजन पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल चल रही है. यह सेल 15 जनवरी से शुरू हो चुकी है और 20 जनवरी तक चलने वाली है. सेल में स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमत सेल में धड़ाम से गिर गई है. आज हम ऐसे 5 महंगे स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत आधी हो गई है.  अगर आप महंगा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट कम है तो यह सेल आपके काम की हो सकती है. लिस्ट में iQOO 9 SE 5G, Apple iPhone 12, Samsung Galaxy S22 5G, iQOO 9 5G, Samsung Galaxy A73 5G और iQOO 9 SE 5G स्मार्टफोन्स हैं...

 

Apple iPhone 12

1/5
Apple iPhone 12

Apple iPhone 12 (128GB) की लॉन्चिंग प्राइज 64,900 रुपये है, लेकिन रिपब्लिक डे सेल में फोन 55,900 रुपये में उपलब्ध है. फोन को खरीदने के लिए अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. फिर फोन की कीमत 54,650 रुपये हो जाएगी. उसके बाद 18,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करने में इतना ऑफ मिल गया तो फोन की कीमत 36,600 रुपये हो जाएगी.

Samsung Galaxy S22 5G

2/5
Samsung Galaxy S22 5G

Samsung ने पिछले साल गैलेक्सी S22 सीरीज को लॉन्च किया था. फोन काफी पॉपुलर हुआ. अब सेल में फोन काफी सस्ते में मिल रहा है. फोन को 85,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन सेल में 49,999 रुपये में उपलब्ध है. SBI क्रेडिट कार्ड है तो 1,250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. उसके बाद 18,050 रुपये का ऑफ मिलेगा.

iQOO 9 SE 5G

3/5
iQOO 9 SE 5G

iQOO 9 SE 5G की लॉन्चिंग प्राइज 39,990 रुपये है, लेकिन सेल में 28,990 रुपये में उपलब्ध है. अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2,250 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसके बाद 18,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करें तो इतना फ मिल सकता है. 

Samsung Galaxy A73 5G

4/5
Samsung Galaxy A73 5G

Samsung Galaxy A73 5G एक वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है, यानी पानी में खराब नहीं होगा. फोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन अमेजन पर 41,899 रुपये में मिल रहा है. SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. उसके बाद फोन पर 18,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. 

iQOO 9 5G

5/5
iQOO 9 5G

iQOO 9 5G की लॉन्चिंग प्राइज 49,990 रुपये है, लेकिन 42,990 रुपये में उपलब्ध है. SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 9,250 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके अलावा आपको 28,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़