Advertisement
trendingPhotos941276
photoDetails1hindi

Oppo Reno 6 Pro के खुल गए राज, आधे घंटे में हो जाएगा फुल चार्ज, जानें Price और शानदार फीचर्स

Oppo Reno 6 Series: ओप्पो (Oppo) भारतीय बाजार में ओप्पो रेनो 6 सीरीज (Oppo Reno 6 Series) लेकर आ रही है. कंपनी ओप्पो रेनो 6 (Oppo Reno 6) और ओप्पो रेना 6 प्रो (Oppo Reno 6 Pro) 14 जुलाई को दोपहर 3 बजे लॉन्च (Oppo Reno 6 Series Launch Date) करेगी.

ओप्पो ने ट्विटर पर दी कई जानकारियां

1/5
ओप्पो ने ट्विटर पर दी कई जानकारियां

फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने इस फोन के लिए एक टीजर पेज भी लॉन्च किया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दोनों फोन फ्लिपकार्ट से बेचे जाएंगे. ओप्पो ने ट्विटर पर मोबाइल को लेकर कुछ जानकारियां शेयर की हैं, साथ ही कई यूट्यूब पेज ने इसकी कीमत और बाकी फीचर्स (Oppo Reno 6 Pro Specification) का भी खुलासा किया है. (फोटो- ओप्पो से)

35 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

2/5
35 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

ओप्पो ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि फोन में सबसे खास उसकी बैटरी होगी. 5 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है. साथ ही 35 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा. (फोटो- ओप्पो से)

बॉक्स के अंदर आएंगी यह चीजें

3/5
बॉक्स के अंदर आएंगी यह चीजें

फोन के साथ बॉक्स में चार्जर, ईयरफोन, यूएसबी केबल, सिंगल इजेक्शन टूल, प्रोटेक्टिव केस और सेफ्टी गाइड होगी. (फोटो- ओप्पो से)

4500mah की होगी बैटरी

4/5
4500mah की होगी बैटरी

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इन फोन की 6.55 इंच की डिस्प्ले होगा. साथ ही 4500एमएएच की बैटरी होगी. कैमरे की बात करें, तो प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल होगा. बाकी दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के होंगे. वहीं फ्रंच कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा. (फोटो- ओप्पो से)

कितनी हो सकती है कीमत?

5/5
कितनी हो सकती है कीमत?

ओप्पो रेनो 6 प्रो के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट का दाम 40 हजार से 50 हजार के अंदर हो सकती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़