Advertisement
trendingPhotos853097
photoDetails1hindi

PUBG Mobile India:आखिर क्यों अभी तक Relaunch नहीं हुआ ये Game? यहां जानिए कारण

पिछले कई महीनों से PUBG Mobile India के दोबारा लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन इसके बावजूद अभी तक इस गेम को दोबारा लॉन्च नहीं किया जा सका है. कोरियन कंपनी Krafton ने भारत के लिए देसी कंपनी भी बनाई. लोगों में उम्मीद जताने के लिए एक अलग वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी तैयार किए गए. जानिए आखिर क्यों नहीं हुआ है रीलॉन्च...

आखिर क्यों बैन हुआ पबजी

1/5
आखिर क्यों बैन हुआ पबजी

पिछले साल भारत- चीन सीमा पर तनाव के बाद ही केंद्र सरकार ने कई चीनी ऐप्स को बैन किया है. इसी कड़ी में PUBG Mobile को भी बैन किया गया है. हालांकि ये गेम कोरियन कंपनी चलाती है. लेकिन इस कंपनी में एक बड़ी हिस्सेदारी चीनी कंपनी Tencent के पास भी है.

 

नवंबर में दोबारा रीलॉन्च की हुई थी घोषणा

2/5
नवंबर में दोबारा रीलॉन्च की हुई थी घोषणा

भारत बैन होने के बाद PUBG Mobile ने नवंबर महीने में घोषणा की थी कि इस गेम को दोबारा रीलॉन्च किया जाएगा. इसके लिए PUBG Mobile India नाम से एक वेबसाइट तैयार की गई है. इसके अलावा लोगों के बीच संवाद के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी तैयार किए गए हैं.

 

पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर गेम है PUBG Mobile

3/5
पूरी दुनिया में सबसे पॉपुलर गेम है PUBG Mobile

उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया में PUBG Mobile सबसे पॉपुलर गेम है. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पबजी गेम ग्लोबली दूसरा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम बना हुआ है। 

 

भारत सरकार ने लगाई है स्थाई रोक

4/5
भारत सरकार ने लगाई है स्थाई रोक

सूचना के अधिकार (Right to Information) के तहत मांगी गई जानकारी में केंद्र सरकार ने साफ किया है कि PUBG Mobile पर स्थाई रूप से पाबंदी लगाई गई है. साथ ही सरकार ने ये भी साफ कर दिया है कि अभी तक PUBG Mobile को रीलॉन्च करने को लेकर कंपनी के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है.

 

भारत में रीलॉन्च नहीं है आसान

5/5
भारत में रीलॉन्च नहीं है आसान

भारत में लॉन्च को लेकर भले पबजी अपनी पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन इस गेम को फिलहाल आसानी से लॉन्च नहीं किया जा सकता. हाल ही में बच्चों के अधिकारों पर काम करने वाली केंद्रीय संस्था NCPCR (National Commission for Protection of Child Rights) ने पबजी को बच्चों के लिए खतरनाक बताया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़