Advertisement
trendingPhotos847586
photoDetails1hindi

PUBG Mobile Latest Updates: Android यूजर्स के लिए PUBG का 1.2 लेटेस्ट वर्जन हुआ जारी, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) ने 1.2 ग्लोबल वर्जन जारी कर दिया है और पबजी फैन जल्द ही गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड या अपडेट कर पाएंगे. लेटेस्ट वर्जन में धमाकेदार हथियार के अलावा शानदार रिवॉर्ड्स और अन्य कई अपडेट दिए गए हैं. इसके अलावा, जो लोग प्ले स्टोर से नया अपडेट डाउनलोड नहीं कर सकते, उनके लिए एपीके लिंक दिया गया है. तो चलिए आपको PUBG Mobile 1.2 अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताते हैं.

पबजी 1.2 वर्जन डाउनलोड स्टेप 1

1/5
पबजी 1.2 वर्जन डाउनलोड स्टेप 1

PUBG मोबाइल 1.2 अपडेट की APK file डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. बता दें कि APK file का साइज 613 MB है.

पबजी 1.2 वर्जन डाउनलोड स्टेप 2

2/5
पबजी 1.2 वर्जन डाउनलोड स्टेप 2

गेम डाउनलोड करने के बाद, यूजर्स को ‘Install from Unknown Source’ ऑप्शन को इनैबल करना होगा. इस ऑप्शन को इनैबल करने के लिए क्लिक करें – Settings > Safety and Privacy > Allow Installation from Unknown Sources.

पबजी 1.2 वर्जन डाउनलोड स्टेप 3

3/5
पबजी 1.2 वर्जन डाउनलोड स्टेप 3

ये ऑप्शन इनैबल करने के बाद आपको PUBG मोबाइल 1.2 अपडेट की एपीके फाइल पर जाकर install करें.

पबजी 1.2 वर्जन डाउनलोड स्टेप 4

4/5
पबजी 1.2 वर्जन डाउनलोड स्टेप 4

PUBG Game ओपन करें और खेलना शुरू करें.

भारत में फिलहाल बैन है PUBG

5/5
भारत में फिलहाल बैन है PUBG

बता दें कि भारत सरकार ने पिछले साल पबजी समेत 118 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद से ही पबजी फैंस को गेम की दोबारा वापसी का इंतजार है. खबर जल्द ही PUBG मोबाइल इंडिया के लिए अलग वर्जन ला सकती है. हालांकि, PUBG कोर्पोरेशन की ओर से लॉन्चिंग की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़