Advertisement
trendingPhotos878674
photoDetails1hindi

PUBG Mobile: सिर्फ एक गलती पड़ेगी भारी, 16 लाख से ज्यादा Users हुए Blocked

PUBG इस वक्त दुनिया के सबसे पॉपुलर मोबाइल गेम्स में से एक है. हर महीने इस गेम को खेलने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लेकिन इस बीच PUBG Mobile चलाने वाली कंपनी Krafton ने कई यूजर्स को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया है. सिर्फ एक गलती की सजा इन यूजर्स पर भारी पड़ी है.

 

16 लाख से ज्यादा यूजर्स हुए हमेशा के लिए ब्लॉक

1/5
16 लाख से ज्यादा यूजर्स हुए हमेशा के लिए ब्लॉक

PUBG Mobile ने दुनियाभर के लगभग 16.91 लाख यूजर्स को हमेशा के लिए ब्लॉक (Permanently Banned) कर दिया है. एक ट्वीट के जरिए कंपनी ने ये जानकारी दी.

 

क्या है इन यूजर्स की गलती

2/5
क्या है इन यूजर्स की गलती

जानकारी के मुताबिक ये सभी यूजर्स PUBG Mobile के Ban Pan गेम में चीटिंग करते पकड़े गए हैं.

कई गेमर्स काफी सीनियर भी हैं

3/5
कई गेमर्स काफी सीनियर भी हैं

रिपोर्ट के अनुसार कई गेमर्स रैंकिंग के हिसाब से काफी सीनियर थे. लेकिन ये गेमर्स ऐप में चीटिंग करते पकड़े गए.

ये गेमर्स करते थे हैकिंग

4/5
ये गेमर्स करते थे हैकिंग

PUBG Mobile का कहना है कि ये गेमर्स मौजूदा गेम में Auto-Aim Hacks और X-Ray Vision का इस्तेमाल करके लेवल जीत लेते थे. 

 

इस महीने बंद होगा PUBG Lite

5/5
इस महीने बंद होगा PUBG Lite

बताते चलें कि इस महीने पबजी का लाइट वर्जन PUBG Lite को हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़