Advertisement
trendingPhotos1563280
photoDetails1hindi

Motorola ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 7 हजार से कम कीमत वाला Smartphone, डिजाइन देख झूम उठे फैन्स

Motorola ने चुपके से अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Moto E13 है. इस एंट्री लेवल फोन्स के डिजाइन को खूब पसंद किया जा रह है. यह खास उन लोगों के लिए फोन है, जो वेब ब्राउज, वॉट्सएप का उपयोग करना चाहते हैं. फोन को तीन कलर वेरिएंट में उतारा गया है. वहीं फोन में डिसेंट कैमरा भी ऑफर किया जा रहा है. आइए जानते हैं Moto E13 की कीमत और फीचर्स...

 

Moto E13 Price In India

1/5
Moto E13 Price In India

Moto E13 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. 2GB RAM+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है, तो वहीं 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. फोन को तीन कलर्स में पेश किया गया है. 

Moto E13 Offers

2/5
Moto E13 Offers

कंपनी का कहना है कि मौजूदा और नए उपभोक्ता जो खरीदारी के 15 दिनों के भीतर Jio नेटवर्क का उपयोग करने का विकल्प चुनते हैं, उन्हें 700 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ऑफ़र का लाभ उठाने का सटीक तरीका स्पष्ट नहीं है, लेकिन पैसा वापस बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

Moto E13 Specifications

3/5
Moto E13 Specifications

Moto E13 IP52-रेटिंग के साथ आता है. यानी धूल और पानी से खराब नहीं होगा. फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 गो वर्जन पर चलेगा. फोन में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले और डॉल्बी स्पीकर हैं. इसका वजन 180 ग्राम है, यानी थोड़ा भारी है. लेकिन कॉम्पिटीटर्स के मुकाबले यह हल्का है. बात करें सैमसंग गैलेक्सी ए03 की तो इसका वजन 211 ग्राम है. वहीं इनफिनिक्स नोट 12आई का वजन 198 ग्राम है. फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट भी मिलता है, जिससे स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन यूनिसिक T606 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. 

Moto E13 Camera

4/5
Moto E13 Camera

Moto E13 में पीछे की तरफ 13MP का सिंगल कैमरा मिलता है, जो फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है. पीछे की तरफ एक कटआउट भी मिलता है, जिसे देखकर लगता है कि दूसरा कैमरा सेंसर भी है. वहीं सामने की तरफ 5MP का कैमरा मिलता है. कैमरा ऐप पोर्ट्रेट, एआई कलर्स, फेस ब्यूटी, ऑटो स्माइल कैप्चर, एचडीआर, असिस्टिव ग्रिड और अन्य जैसे मोड्स के साथ आता है.

Moto E13 Battery

5/5
Moto E13 Battery

Moto E13 में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ 5.0, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़