Advertisement
trendingPhotos1512868
photoDetails1hindi

आपके फोन में ताक-झांक नहीं कर पाएंगे लोग, बस लगवा लें ये सस्ता टेम्पर्ड ग्लास

जब आप बस या मेट्रो में सफर कर रहे होते हैं तो आम तौर पर लोग आपके स्मार्टफोन की डिस्प्ले को देखते रहते हैं, आप कितना भी ट्राई कर लें लेकिन लाख छिपाने के बाद भी ये दिख जाती है.

1/5

अगर आप भी बस या मेट्रो में सफर करते हैं तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि यह ना सिर्फ किफायती है बल्कि लोगों को आपके स्मार्टफोन में धक-धक करने से रोकता है.

2/5

जिस तरह से कई बार कार में टिंटेड ग्लास लगाए जाते हैं यह ठीक उसी तरह नजर आता है और आम ग्लास की तुलना में यह आपके स्मार्टफोन के डिस्प्ले को अच्छी तरह से कवर कर लेता है.

 

3/5

दरअसल यह टिंटेड ग्लास होता है जिसे अगर किसी और डायरेक्शन में रखा जाए तो यह स्मार्टफोन की डिस्प्ले को देखने से रोकता है.

4/5

जिस ग्लास की हम बात कर रहे हैं वह असल में एक एंटी स्पाई टेंपर्ड ग्लास है. यह नॉर्मल टेंपर्ड ग्लास से थोड़ा अलग होता है. अगर आप इसे अपने फोन पर लगाते हैं तो लोग इसमें ट्रांस हक नहीं कर पाएंगे.

 

5/5

अगर आप भी आए दिन पब्लिक कन्वेंस में सफर करते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपके फोन में ताक झांक जरूर होती होगी क्योंकि स्मार्ट फोन का डिस्प्ले ना चाहते हुए भी दिखी जाता है ऐसा ना हो इसके लिए एक बेहद ही खास टेंपर्ड ग्लास मार्केट में आ गया है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़