वॉट्सऐप (WhatsApp) जल्द ही नया अपडेट लॉन्च करने जा रहा है, जिससे चैटिंग करना अब और भी ज्यादा मजेदार हो जाएगा. इस अपडेट के रोल आउट होते ही यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के एनिमेटेड स्टिकर (Animated Stickers) का लुत्फ उठा सकेंगे, और पसंदीदा स्टीकर बनाकर दोस्तों को शेयर कर सकेंगे.
वॉट्सऐप के हर अपडेट्स पर स्टडी करने वाली साइट WaBetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप को थर्ड पार्टी एनिमेटेड स्टिकर पैक्स (Animated Sticker Packs) की इजाजत मिल गई है. जिसके चलते स्टिकर पैक्स को रियल टाइम वॉट्सऐप में यूज किया जा सकता है.
फिलहाल ये अपेडट ब्राजील, ईरान और इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ समय में ये फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर दिया जाएगा.
अभी तक यूजर एनिमेटेड स्टीकर बनाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप Sticker Maker Studio की मदद ले रहे हैं. ये एक ऐप है जिसे पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है, और फिर जिस वीडियो का एनिमेशन चाहते हैं उसे कैमरे से रिकॉर्ड करके एनिमेटेड स्टिकर तैयार किया जाता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉट्सऐप पर जल्द ही एक खास टैब एड किया जाएगा, जिस पर क्लिक करते ही यूजर्स इंस्टाग्राम रील के शॉर्ट वीडियो देख सकेंगे. इसके लिए फेसबुक ने टेस्टिंग भी शुरू करा दी है. अगर ऐसा होता है तो यूजर्स वॉट्सऐप में भी इंस्टाग्राम के खास फीचर्स का मजा ले सकेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़