Advertisement
trendingPhotos844465
photoDetails1hindi

WhatsApp में आ रहा एकदम कमाल का फीचर, Video से जुड़ा है नया Update

WhatsApp के नए प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर भले लोग काफी नाराज हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद अब WhatsApp यूजर्स के लिए नए फीचर्स ला रहा है. अब हाल में WhatsApp एक वीडियो से जुड़ा फीचर लाया है. जानिए क्या है नया अपडेट...

WhatsApp वीडियो के लिए नया Mute फीचर

1/5
WhatsApp वीडियो के लिए नया Mute फीचर

टेक साइट WABetaInfo के मुताबिक WhatsApp वीडियो में Mute फीचर लेकर आ रहा है.

क्या होगा फायदा

2/5
क्या होगा फायदा

रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फीचर का फायदा वीडियो फाइल भेजते वक्त होगा. अब आप मैसेज भेजते वक्त वीडियो को Mute कर सकेंगे.

पहले नहीं था ये फीचर

3/5
पहले नहीं था ये फीचर

बताते चलें कि पहले अगर आप किसी वीडियो को शेयर करते थे तो वीडियो आपनेआप चलने लगता था. 

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं फीचर

4/5
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं फीचर

अगर आप इस नए Mute फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 2.21.3.13 वर्जन मोबाइल में अपडेट करना होगा. बताते चलें कि ये Beta वर्जन है. 

कैसे करें इस्तेमाल

5/5
कैसे करें इस्तेमाल

वीडियो को Mute करने के लिए आपको वीडियो चलाते वक्त बाईं ओर एक स्पीकर का आइकन नजर आएगा. इसे क्लिक करते ही वीडियो की आवाज बंद हो जाएगी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़