Advertisement
trendingPhotos844472
photoDetails1hindi

Switzerland: रहस्यमयी तरीके से नारंगी हुआ बर्फ का रंग, लोग हुए हैरान; जानें क्यों हुआ ऐसा

दुनियाभर के कई देशों में जमकर बर्फबारी हो रही है और पहाड़ों पर हर तरफ सफेद चादर बिछ गई है. पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है. लेकिन क्या कभी आपने नारंगी रंग का बर्फ देखा है. ऐसा स्विट्जरलैंड के Val Ferret में हुआ है, जहां सफेद बर्फ की चादर का कलर नारंगी हो गया. (फोटो सोर्स- डेलीमेल)

रातों-रात नारंगी हुआ बर्फ का रंग

1/6
रातों-रात नारंगी हुआ बर्फ का रंग

स्विट्जरलैंड के Val Ferret में जमकर बर्फबारी हो रही है, लेकिन वहां सफेद बर्फ की चादर रातों-रात नारंगी रंग की हो गई. लोग जब स्की करने बाहर निकले तो अचानक नारंगी बर्फ देख हैरान रह गए.

कैसे नारंगी हुआ बर्फ का रंग

2/6
कैसे नारंगी हुआ बर्फ का रंग

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, स्विट्जरलैंड के Val Ferret में बर्फ का रंग सहारा रेगिस्तान में आए तूफान के कारण बदल गया, क्योकि बर्फ के ऊपर रेत की परत जम गई और उसका रंग नारंगी हो गया.

3000 किलोमीटर दूर से आई रेत

3/6
3000 किलोमीटर दूर से आई रेत

स्विट्जरलैंड से 3000 किलोमीटर दूर सहारा रेगिस्तान में आए तूफान के रेत अफ्रीका से स्विट्जरलैंड तक पहुंच गई और बर्फ के परत का रंग बदल दिया.

एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

4/6
एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

बर्फ रंग बदलने के बाद लोग हैरान हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इसे खाने की भी कोशिश की. हालांकि एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है और लोगों ने बर्फ को खाने से मना किया है.

मौज-मस्ती करते दिखे लोग

5/6
मौज-मस्ती करते दिखे लोग

नारंगी बर्फ देखकर शुरू में तो लोग हैरान हुए, लेकिन जब इसके कारणों का पता चला तब लोग बर्फ पर मौज-मस्ती करते नजर आए. लोग नारंगी बर्फ के साथ फोटोज भी खिंचा रहे हैं.

फ्रांस में आसमान हुआ नारंगी

6/6
फ्रांस में आसमान हुआ नारंगी

सहारा रेगिस्तान के धुल का असर सिर्फ स्विट्जरलैंड में ही नहीं, बल्कि फ्रांस में भी हुआ है. यहां आसमान का रंग नारंगी हो गया है और गाड़ियों पर धूल की परत देखी गई.

ट्रेन्डिंग फोटोज़